PCS अधिकारी बनने के बाद पत्नी ने की बेवफाई! पति ने बताई पत्नी की लव स्टोरी

Edited By Ramkesh,Updated: 22 Jun, 2023 07:40 PM

how the wife became unfaithful after becoming a pcs officer

Bareilly News बरेली में तैनात PCS अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच ज्योति के प्रति ने अपनी पत्नी की लव स्टोरी एक निजी चैनल से बताई। दअरसल, प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा क्षेत्र के रहने वाले...

Bareilly News: बरेली में तैनात PCS अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच ज्योति के प्रति ने अपनी पत्नी की लव स्टोरी एक निजी चैनल से बताई। दअरसल, प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा क्षेत्र के रहने वाले आलोक कुमार मौर्य का 2009 में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हुई थी। उसके बाद उनका विवाह साल 2010 में वाराणसी के चिरईगांव की रहने वाली ज्योति मौर्य के साथ हुई। शादी के बाद सब कुछ ठीक रहा।

PunjabKesari

पीड़ित पति के मुताबिक बाद में पत्नी ने पति से आगे पढ़ाई करने की बात कही। जिसके बाद आलोक ने अपनी पत्नी को लेकर प्रयागराज आ गया और यहां पर उसने सिविल की तैयारी के लिए कोचिंग कराई। 2015 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में ज्योति मौर्या का 16वें नंबर पर एसडीएम पद पर चयन हुआ। ज्योति मौर्या की तैनाती प्रयागराज जिले में भी रह चुकी है, लेकिन मौजूदा समय में वह बरेली जिले में चीनी मिल में जीएम के पद पर कार्यरत हैं। हालांकि इसके पहले ज्योति मौर्या की तैनाती कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर और लखनऊ जिलों में भी रही है।

PunjabKesari

पति ने पत्नी पर लगाए ये आरोप
पति आलोक कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी का गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे से अवैध संबंध है। पति का कि पत्नी के सरकारी आवास पर उन्होंने उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था।  जिसके बाद से ही उसकी पत्नी और उसका प्रेमी उसके जान के शत्रु बने हुए हैं। आरोप है कि उसके बाद से पत्नी तलाक की धमकी देने लगी। पीड़ित पति का आरोप है कि उसके बाद  मौर्य समेत चार लोगों के 7 मई 2023 को धूमनगंज थाने में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया है।

सरकारी आवास पर आपत्तिजनक हालत में पत्नी को देखा फिर बिगड़ी बात
ज्योति के पति ने बताया कि पत्नी पर पति को शक हुआ तो उसने उसका फोन चेकिया। फेसबुक में अश्लील पोस्ट देखकर पति का माथा सनक गया। इस बात को लेकर पत्नी से कहासुनी होगई। पति ने बताया कि मनीष दुबे के साथ सरकारी आवास पर आपत्ति जनक हालत में देख लिया था। उसके बाद से ही दोनों में विवाद बढ़ता गया।

PunjabKesari

हर महीने 6 लाख रुपए अवैध वसूली का आरोप
ज्योति मौर्य के पति ने 100 पेज की एक डायरी निजी चैनल को दिया है। जिसमें दावा किया है कि डायरी में ज्योति हर महीने वसूली मिलने वाले रुपयों का लेखा-जोखा लिखती हैं। डायरी में दर्ज हिसाब-किताब में ज्योति ने हर महीने 6 लाख रुपए अवैध तरीके से कमाए हैं। फिलहाल, ज्योति के पति के दावे में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही क्लियर होगा। आलोक मौर्य ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत पर DG होमगार्ड वीके मौर्य ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है।

PunjabKesari

पति ने हत्या की जताई आशंका
आलोक मौर्य ने आरोप लगाया है कि मनीष दूबे, ज्योति मौर्या से शादी करना चाहते हैं इसलिये दोनों ने मिलकर प्यार में बाधा बन रहे पति आलोक मौर्या को ही रास्ते से हटाने का पूरा प्लान बना लिया। ‘पीपीएस’ मनीष दुबे और ‘पीसीएस’ ज्योति मौर्या के संबंधों के बीच कांटा बन रहे पति आलोक मौर्या के हाथों वो व्हाट्सएप चैटिंग लग गई जिसकी वजह से दोनों की मर्डर प्लानिंग फेल हो गयी।

PCS अफसर ज्योति मौर्या ने अपने ऊपर लगे आरोप को किया खारिज
महिला PCS अफसर ज्योति मौर्या उन पर लग रहे सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया है कि पति सफाई कर्मचारी है, अब पति से तलाक लेना चाहती हूं। व्हाट्सएप हैक करके मेरा चैट वायरल किया गया था। वो मुझसे 50 लाख रुपये और घर की मांग कर रहे हैं। उस वजह से मैंने उनके खिलाफ प्रयागराज में मुकदमा दर्ज कराया है। मैं उनसे तलाक चाहती हूं। फिलहाल अब मामले में जांच चल रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!