Edited By Ramkesh,Updated: 26 Dec, 2024 03:49 PM
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने साजिश के तहत अपने पति से झगड़ा करके अपने प्रेमी के साथ चली गई। उसके बाद उसके पीड़ित पति ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कर न्याय की गुहार...
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने साजिश के तहत अपने पति से झगड़ा करके अपने प्रेमी के साथ चली गई। उसके बाद उसके पीड़ित पति ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं अब इस मामले में अदालत ने आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर कोर्ट के समक्ष पेश होने कहा है।
जानिए पूरा मामला
आप को बता दें कि मध्य प्रदेश के भिंड निवासी ट्रक चालक शिवपाल सिंह की शादी 24 वर्ष पूर्व जालौन निवासी विनीता से हुई। दोनों के तीन बच्चे हैं। बीते कई वर्षों से शिवपाल पत्नी और बच्चों के साथ खोड़ा में रहते हैं। आरोप है कि इसी दौरान मकान में किराए पर रहने वाले पिंटू के साथ पत्नी प्रेम संबंध बन गए। जिस वजह से प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। उसके बाद जब पति ने इसका विरोध किया तो पति को छोड़कर प्रेमी के साथ किराए का कमरा लेकर रहने लगी। अब पत्नी पति पर तलाक का दबाव बना रही है।
प्रेमी और पत्नी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट
पीड़ित ने बताया कि तलाक नहीं देने पर शिवपाल ने विनीता के भाई उपेंद्र और पवन से भी मामले की शिकायत की, लेकिन दोनों ने शिवपाल के साथ ही मारपीट कर दी। न्याय पाने के लिए शिवपाल की ओर से उसके वकील विनय उपाध्याय ने कोर्ट में अर्जी देकर आरोपियों पर केस दर्ज करने की मांग की। आरोपियों के पेश नहीं होने पर कोर्ट ने विनीता उसके प्रेमी पिंटू और विनीता के दो भाइयों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए है।