लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: सिरफिरा था आरोपी अरशद, मां-बहनों संग करता था ये काम

Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Jan, 2025 12:56 PM

lucknow mass murder accused arshad was crazy

Lucknow News: आगरा के कुबेरपुर के टिहरी बगिया इलाके में इस्लाम नगर मोहल्ले के अरशद ने मां और 4 बहनों की हत्या यूं ही नहीं की। इस हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई...

Lucknow News: आगरा के कुबेरपुर के टिहरी बगिया इलाके में इस्लाम नगर मोहल्ले के अरशद ने मां और 4 बहनों की हत्या यूं ही नहीं की। इस हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मोहल्ले वाले आरोपी अरशद को सिरफिरा कहते है। लोगों का कहना है कि उसने घर को बहनों के लिए कैदखाना बना दिया था। जब कभी वह घर से निकलती थी तो उनसे मारपीट करता था।

परिवार से करते थे दुर्व्यवहार 
बता दें कि बदरुद्दीन मोहल्ले में दिल्ली वालों के नाम से जाने जाते हैं। इसकी वजह उनका परिवार करीब 15 साल पहले दिल्ली से आगरा आया था। दिल्ली में वह किसी फैक्टरी में काम करता था। किसी बात पर नौकरी चली गई। इस पर आगरा आ गए। इस्लाम नगर में ही किराए के मकान में रहते थे। बाद में यहीं पर 100 गज का प्लॉट खरीद लिया। इसमें एक कमरा बनाकर पूरा परिवार रह रहा था। फरवरी 2024 में उसमें से 50 गज जमीन घर के सामने रहने वाले अलीम को बेच दी। लोगों का कहना था कि उन्होंने कभी किसी से अच्छे संबंध नहीं बनाए। वे अपने परिवार की महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार करते थे।

पिता-पुत्र दोनों सनकी...
लोगों का कहना है कि पिता-पुत्र दोनों सनकी थे। लोगों ने दावा किया कि पिता-पुत्र दोनों घर की महिलाओं से दुर्व्यवहार करते थे। मोहम्मद बदर अपनी पत्नी और बेटियों को पीटा करता था। यही काम अरशद भी करता था। मां अस्मा और बेटियों को घर से बाहर नहीं निकलने देता था। रोजाना पड़ोसी बहनों से मारपीट की आवाज सुना करते थे। वह खुद भी पड़ोसियों से बात नहीं करता था। कई बार कहासुनी करने लगता था। इस कारण कोई उससे बोलता नहीं था।

'बहनों को बेचना चाहते थे लोग...'
होटल में चार बेटियों और पत्नी की हत्या का आरोपी बदर 18 दिसंबर को परिवार के साथ अजमेर गया था। अरशद ने वीडियो में बस्ती वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक, वीडियो में अरशद ने कुछ लोगों पर घर कब्जाने का आरोप लगाया है। नौ लोगों के नाम भी लिए हैं। वीडियो में वह कह रहा है कि परिवार की मौत के जिम्मेदार बस्ती वाले हैं। कुछ लोग उसकी बहनों को हैदराबाद में बेचना चाह रहे थे। आरोपी का कहना है कि उसे और पिता को बस्ती वाले जेल भिजवाना चाह रहे थे, ताकि बहनों को बेच सकें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!