‘हैलो ...ये मैसेज तेरे लिए है, बस आखिरी बार शक्ल देख ले, बोलकर पति ने दे दी जान, पत्नी और साले के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Ramkesh,Updated: 29 Sep, 2023 06:12 PM

hello this message is for you just see your face for the last time

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक ने ससुरालियों की पड़ताड़ना से आहत होकर सुसाइड कर ली। हैरानी की बात यह है कि सुसाइड से पहले युवक ने वीडियो कॉल कर पत्नी को बोला हैलो…आज आखिरी बार शक्ल देख ले, तू खुश रह,...

गाजियाबाद:  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक ने ससुरालियों की पड़ताड़ना से आहत होकर सुसाइड कर ली। हैरानी की बात यह है कि सुसाइड से पहले युवक ने वीडियो कॉल कर पत्नी को बोला हैलो…आज आखिरी बार शक्ल देख ले, तू खुश रह, अब मैं चला, अब तेरा भाई दूसरी शादी खुशी से करा देगा। 45 सेकंड का वीडियो अपने एक साथी को युवक ने भेज कर मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।  आनन- फानन में दरवाजा तोड़कर फंदे से उतारा गया। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के कवि नगर क्षेत्र के हरसांव गांव का है, जहां पर एक युवक ने सुसाइड कर ली। मृतक की  शादी 2019 में अहमदगढ़ बुलंदशहर के गांव अतरौली नंगला निवासी अंजू के साथ हुई थी। जोगेंद्र चालक था। आरोप है कि शादी के बाद अंजू, उसका भाई मनीष और साली आशा उसे परेशान करने लगे थे। अंजू छोटी-छोटी बातों पर उनके बेटे से झगड़ा करती थी, जिसके बाद वह अपने भाई व अन्य लोगों को बुलाकर मारपीट करते थी। ससुराल वाले चाहते थे कि जोगेंद्र अपनी कुछ पुश्तैनी संपत्ति पत्नी अंजू के नाम कर दे। हमने इसलिए जोगेंद्र को अलग मकान भी दे दिया। इसके बावजूद उसके ससुरालवाले उत्पीड़न कर रहे थे।'

ACP अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मरने से पहले का एक वीडियो ने बनाया है।, ‘हैलो अंजू ये मैसेज तेरे लिए है बस, ठीक है मेरी जान। बाकी आज आखिरी बार शक्ल देख ले। कोई दिक्कत ना है। तेरे बालक ठीक हैं। तू खुश रहिये। सोनू तो चला। तेरी बहन ने कहा था कि वो तेरा दूसरा ब्याह करेगी, तो अब तेरा दूसरा ब्याह हो जाएगा। चल बाय, बेटा अपना ख्याल रखियो। अगर कुछ गलती हुई हो तो माफ कर देनो। और बाकी देख, मेरे जाने के पीछे तू यहां तो आने की नहीं। बालक भी गए और मैं भी गया। आराम से अपना घर बसाना। लव यू…।’ इतना कहने के बाद जोगेंद्र फांसी के फंदे को दिखाता है, जो उसने दरवाजे के सहारे लटकाया हुआ था।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 23 सितंबर को खुदकुशी की घटना हुई थी। अब वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने तहरीर दी है, इस आधार पर तीन के विरुद्ध खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!