बालिका सुधार गृह में लड़कियों का उत्पीड़न, 5 बर्खास्त: पीडिता का आरोप- मैनेजर ऑफिस में बुलाकर कहता है, तुम बहुत पसंद हो

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Jun, 2023 03:32 PM

harassment of girls in girls  correctional home 5 sacked victim s allegation

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में जनता रोड स्थित आवासीय बालिका सुधार गृह में लड़कियों के गंभीर उत्पीड़न की शिकायत सही पाये जाने पर सुधार गृह की अधीक्षक समेत पांच कर्मचारियों की सेवा समाप्त करते हुये उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एक प्रशासनिक...

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में जनता रोड स्थित आवासीय बालिका सुधार गृह में लड़कियों के गंभीर उत्पीड़न की शिकायत सही पाये जाने पर सुधार गृह की अधीक्षक समेत पांच कर्मचारियों की सेवा समाप्त करते हुये उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एक प्रशासनिक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद सहारनपुर के जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सुधार गृह की अधीक्षक सहित पांच कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है, साथ ही मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि सुधार गृह में रहने वाली लड़कियों ने यहां के प्रबंधक और अधीक्षक पर छेड़खानी और मारपीट एवं अवैध वसूली के आरोप लगाये हैं। यहां की एक लड़की ने आरोप लगाया कि मैनेजर छेड़खानी करता है। ऑफिस में बुलाकर कहता है कि तुम बहुत पसंद हो। उपजिलाधिकारी (सदर) कीर्ति सिंह ने बताया कि यह मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने पर उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी कृति राज, राज्‍य सेवा के प्रशासनिक अधिकारी (पीसीएस) किंशुक श्रीवास्तव और एसआई सुनीता मालान को बालिका गृह भेजा।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि तीनों अधिकारियों ने इसकी जांच करते हुए वहां की एक-एक बालिका से अलग-अलग बातचीत की तथा उनके बयान दर्ज किये। कीर्ति ने बताया कि जांच में कुछ आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर अधीक्षक पिंकी, प्रबंधक वी पी सिंह समेत पांच कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया, मामले में थाना जनकपुरी में जिला परिवीक्षा अधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि आवासीय बालिका गृह में पूरे प्रकरण की विस्तार से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!