ट्रिपल मर्डर से दहला हमीरपुर, शख्स ने पत्नी और ससुर की हत्या कर खुद को गोली मार दी जान

Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Nov, 2023 11:01 AM

hamirpur shaken by triple murder

Hamirpur Crime News: यूपी के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी से घरेलू विवाद के बाद गुस्साए पति के स‍िर पर खून सवार हो गया। उसने पत्नी की जलाकर हत्या कर दी। फिर अपने ससुर की हत्या कर खुद को गोली....

Hamirpur Crime News (रवीन्द्र सिंह): यूपी के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी से घरेलू विवाद के बाद गुस्साए पति के स‍िर पर खून सवार हो गया। उसने पत्नी की जलाकर हत्या कर दी। फिर अपने ससुर की हत्या कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मामला जिले के राठ कोतवाली स्थित पठानपुरा मोहल्ले का है। जहां एक घर में गृह कलह में युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे आग के हवाले कर दिया। इसी बीच उसे बचाने आए ससुर को वहीं पड़ी ईट से कुचलकर मार डाला। इसके बाद तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार भोर 3:30 बजे की बताई जा रही है।

PunjabKesari

वहीं, घर में मौजूद उसकी 16 वर्षीय बेटी जब सुबह करीब 7 बजे रोते हुए घर के बाहर निकली तो पड़ोसियों को जानकारी हो सकी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

क्या कहती है पुलिस?
एसपी डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली है कि नई बस्ती के लीलावती नगर में 41 वर्षीय ओमप्रकाश अपनी पत्नी 39 वर्षीय अनसुइया व 55 वर्षीय ससुर नंदकिशोर के साथ रहता था। रविवार की भोर करीब तीन से चार बजे के आसपास घर में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।ओमप्रकाश ने पहले पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पेट्रोल डालकर जला दिया।

PunjabKesari

ये भी पढ़े़ं......
- गन्ना किसानों को रहना होगा सतर्क, अगर गलती से भी कर दिया ये काम तो लगेगा भारी जुर्माना

इसी बीच उसको बचाने आए पत्नी के पिता नंदकिशोर को भी पीटने के बाद वहीं पड़ी ईट से सिर कूचकर मार डाला और फिर उसने तमंचे से अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद वहां भीड़ एकत्र हो गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई है। एसपी ने बताया कि मृतक के पास पड़ा तमंचा व उसकी जेब से पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। मौके पर थाने की पुलिस, डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!