ट्रिपल मर्डर: विवाद के बाद किसान नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Apr, 2025 06:04 AM

farmer leader his son and brother shot dead after dispute 3 accused arrested

Fatehpur\Kanpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रास्ता बाधित करने को लेकर 2 पक्षों में विवाद के बाद मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।...

Fatehpur\Kanpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रास्ता बाधित करने को लेकर 2 पक्षों में विवाद के बाद मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

किसान नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रेम कुमार गौतम ने बताया कि मृतकों की पहचान भाकियू की जिला इकाई के उपाध्यक्ष पप्पू सिंह (50), उनके बेटे अभय सिंह (22) और छोटे भाई पिंकू सिंह (45) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव की है जहां पप्पू सिंह और गांव के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार के बीच सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा करने और मोटरसाइकिल को रास्ता नहीं देने को लेकर बहस हो गई।

पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश कुमार उर्फ ​​मुन्नू और उसके 2 बेटों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तभी सुरेश का बेटा और उनके सहयोगी वहां पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि सुरेश कुमार और पप्पू सिंह के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता भी थी। महानिरीक्षक ने बताया कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर जायेंगे। इस बीच एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य हमलावरों में पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश कुमार उर्फ ​​मुन्नू और उसके 2 बेटों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सुरेश कुमार उर्फ ​​मुन्नू, उसके बेटे पीयूष सिंह और भूपिंदर सिंह के रूप में हुई है। गौतम ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम तीन वरिष्ठ डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया जाएगा और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

नामजद लोगों को पकड़ने के लिए बनाई गई थीं 8 पुलिस टीमें
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में अन्य नामजद लोगों को पकड़ने के लिए एडिशनल एसपी, डिप्टी एसपी और थानाध्यक्षों के नेतृत्व में 8 पुलिस टीमें बनाई गई थीं, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अखरी गांव में प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) सहित भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। महानिरीक्षक ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि पुलिस जांच शुरू कर दी गई है और प्रथम दृष्टया 2 मजबूत मकसद सामने आए हैं, जिसमें पुरानी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और प्रधान सुरेश कुमार उर्फ ​​मुन्नू का राशन कोटा रद्द करवाना शामिल है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

77/1

10.1

Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals are 77 for 1 with 9.5 overs left

RR 7.62
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!