Ghazipur News: आख्‍या देने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप

Edited By Mamta Yadav,Updated: 08 Apr, 2025 02:06 AM

ghazipur news sub inspector arrested while taking bribe of 10 thousand

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एंटी करप्शन टीम ने एक पीएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रेवतीपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक लल्लन यादव को थाने के पीछे से पकड़ा गया।

Ghazipur News, (मो०आरिफ): उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एंटी करप्शन टीम ने एक पीएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रेवतीपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक लल्लन यादव को थाने के पीछे से पकड़ा गया।
PunjabKesari
बता दें कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। कल्याणपुर के निवासी नन्दलाल यादव ने वाराणसी एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को उनके पट्टीदार के साथ जमीनी विवाद में मारपीट हुई थी। इस संबंध में 7 मार्च को उन्होंने गाजीपुर न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। दारोगा लल्लन यादव ने इस मामले की रिपोर्ट भेजने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी। उन्होंने धमकी दी थी कि रिश्वत नहीं देने पर वह उल्टी रिपोर्ट भेज देंगे।

शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की। आरोपी दारोगा देवरिया का रहने वाला है। वह 1991 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। 2024 में उसे उपनिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली। जुलाई 2024 से वह रेवतीपुर थाने में तैनात है। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दारोगा के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!