Edited By Imran,Updated: 02 Apr, 2025 04:58 PM

यूपी के बदांयू जिले में एक युवक की गंदी हरकत सामने आई है। दरअसल, यहां पर एक युवक ने पहले महिला की नहाते हुए फोटो खींचा फिर बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगा। इतना ही नहीं आरोपी ने एक लाख नगद और 5 हजार की रकम खाते में ट्रांसफर भी करा लिया। आरोपी फोटो...
बदायूं: यूपी के बदांयू जिले में एक युवक की गंदी हरकत सामने आई है। दरअसल, यहां पर एक युवक ने पहले महिला की नहाते हुए फोटो खींचा फिर बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगा। इतना ही नहीं आरोपी ने एक लाख नगद और 5 हजार की रकम खाते में ट्रांसफर भी करा लिया। आरोपी फोटो डिलीट करने के बजाय आए दिन पैसों की डिमांड करने लगा और पैसे न देने पर कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी डाल दिया।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र का है, यहां की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस में ही रहने वाला अंकित नहाने के दौरान अश्लील फोटो खींच लिया और बाद उसी फोटो का दिखाकर ब्लैकमेल कनरे लगा। वहीं, समाज में अपनी मान सम्मान का ख्याल करते हुए महिला भी उसके चंगुल में फस गई क्योंकि महिला समाज में बदनाम होने से डर रही थी। उसी का फायदा आरोपी ने उठाया और महिला से पैसे ऐंठने लगा। आरोपी की डिमांड पर एक लाख रुपए नगद दे दिए और पांच हजार रुपए खाते में ट्रांसफर कर दिए। हालांकि इसके बावजूद भी आरोपी ने पैसों की डिमांड और की न देने पर उसने महिला के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार
वहीं पीड़ित महिला को जब इस बात की भनक लगी की उसकी फोटो वायरल हो चुकी है फिर वह महिला थाना फैजगंज बेहटा पर आरोपी अंकित के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाने पहुंची। लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और कोई कार्रवाई नहीं की। पिछले कई दिनों से महिला जब थाने के चक्कर लगाते थक हार गई तब उसने बदायूं एसएसपी के नाम शिकायत पत्र देते हुए न्याय की फरियाद की है।