Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Apr, 2025 02:39 PM

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के निगोही क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद 3 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बीती रात तालगांव गांव...
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के निगोही क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद 3 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बीती रात तालगांव गांव निवासी नसीम, सलमान तथा अफजल समेत 4 लोगों की कठिना नदी के पास घेराबंदी कर उन्हे ललकारा जिस पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में नसीम (25) तथा सलमान (28) के गोली लग गई जिसके बाद उन्हे धर दबोचा गया जबकि 2 आरोपी घटना स्थल से भाग गए।
3 गौ तस्कर गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 28 मार्च को उन्होंने ही 2 पशुओं का वध किया था, जिसकी रिपोर्ट अज्ञात में दर्ज की गई थी। आरोपियों के पास से 2 तमंचे तथा एक कार के अलावा मांस काटने के उपकरण बरामद हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार गौ तस्कर आवारा घूमने वाले पशुओं को काटकर उनका मांस बेचते थे। दोनों घायलों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है।