Edited By Purnima Singh,Updated: 02 Apr, 2025 01:13 PM

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक हनुमान मंदिर में मुसलिम युवक शोएब उर्फ क़ुब्बा ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मुसलिम युवक द्वारा चोरी की ये वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब पुलिस और शोएब...
हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक हनुमान मंदिर में मुसलिम युवक शोएब उर्फ क़ुब्बा ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मुसलिम युवक द्वारा चोरी की ये वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब पुलिस और शोएब उर्फ क़ुब्बा के बीच गांव धन सिंह कुंवरपुर रोड पर हुई मुठभेड़ में मुसलिम युवक गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने शोएब उर्फ क़ुब्बा के पैर में गोली मारकर चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस ने चोर के कब्जे से ढाई हजार रुपए, लौटा, घंटी, ज्योति स्टैंड, एक तमंचा कारतूस बरामद किया है। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए चोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।