फटा पेट...आंतें बाहर, हथेलियों पर गहरे जख्म, अर्द्धनग्न शव ; युवती की बेरहमी से हत्या, लाश की हालत देख सिहर उठे लोग, रेप की भी आशंका

Edited By Purnima Singh,Updated: 09 Apr, 2025 02:52 PM

half naked body of a girl found in canal

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक रुह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां के इलाके में सोमवार रात एक युवती की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पेट और चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर कई ताबड़तोड़ वार किए। जिससे युवती का...

उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक रुह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां के इलाके में सोमवार रात एक युवती की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पेट और चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर कई ताबड़तोड़ वार किए। जिससे युवती का पेट फट गया और उसकी आंतें बाहर आ गईं। हत्यारों ने शव को सूखी नहर में फेंक दिया और वह मौके से फरार हो गए। बुधवार सुबह जब लोगों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचिक किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एसपी के आदेश पर फॉरेंसिक, सर्विलांस सहित चार टीमों को मामले का खुलासा करने के लिए लगाया है। बता दें कि मृतका के कपड़े अस्त-व्यस्त होने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। 

पूरा मामला जिले के ओसाहा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। उन्नाव और लखनऊ को जोड़ने वाले पुरवा-सोहरामऊ मुख्य मार्ग से दरसगवां जाने वाले नहर पटरी मार्ग पर सुबह लोगों ने सड़क पर खून देखा। जिसका पीछा करते हुए वह पास में ही सूखी नहर में पड़े शव तक पहुंच गए। युवती की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है। मृतका के कपड़े अस्तव्यस्त होने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने सुबह सात बजे पुलिस को सूचित किया। 

ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर थानाध्यक्ष विमलकांत गोयल मौके पर पहुंचे। मृतका के शरीर पर धारदार हथियार से हमले की कई चोटें दिखीं। साथ ही युवती के कपड़े भी अस्त-व्यस्त दिखे। इसके बाद एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह भी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने खून, मृतका की अंगुलियों और हाथों में चिपके पुरुष के कुछ बालों को जांच के लिए एकत्र किया। 

मृतका की नहीं हो पाई पहचान
बता दें कि मृतका के पास फिलहाल ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती की हत्या की गई है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मामले के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। सभी संभावित बिंदुओं पर जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगली जा रही हैं। घटना में एक से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

मौत से पहले का संघर्ष बयां कर रहे हथेलियों के जख्म, पेट फटने से आंत बाहर 
युवती की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोग शव की हालत देख सिहर उठे। युवती के दोनों हाथों पर चाकू जैसे हथियार के निशान हैं। जोकि उसके मौत से पहले जिंदगी के लिए किए गए संघर्ष की कहानी बयान कर रहे थे। दोनों हाथ सिर के ऊपर एक-दूसरे में फंसे थे। पेट में छह गहरे घाव एक के बाद एक कई बार वार करने की पुष्टि कर रहे थे। पेट में बाएं तरफ कमर के ऊपर बड़ा घाव है, जिससे आंत का काफी हिस्सा बाहर निकल आया था। 

एएसपी ने मृतका की पहचान के लिए लगाई अन्य जिलों की टीम
एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि शव की पहचान कराने के लिए उन्नाव के अलावा लखनऊ, रायबरेली, कानपुर, फतेहपुर व अन्य जिलों की पुलिस को भी लगाया गया है। उन्हें मृतका की तस्वीर भेजी गई है। मृतका की पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!