Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Apr, 2025 05:09 PM

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक मोंटी बजरंगी की गला काटकर हत्या कर दी गई। घर में ही उसका गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया और उसका शव चारपाई पर पड़ा हुआ मिला। वहीं, उसका सौतेला पिता और...
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक मोंटी बजरंगी की गला काटकर हत्या कर दी गई। घर में ही उसका गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया और उसका शव चारपाई पर पड़ा हुआ मिला। वहीं, उसका सौतेला पिता और उसकी मां भी पास में ही बेहोश पड़े मिले। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
चारपाई पर पड़ा था शव
जानकारी के मुताबिक, किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गोबिंदपुर निवासी मोंटी बजरंगी (25) बजरंग दल के गौसेवा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक है। गांव में ही रहने वाला एक व्यक्ति उसके घर गाय का दूध निकालने आता है। सोमवार सुबह भी जब वो आया तो घर का दरवाजा बंद था, कुछ देर तक उसने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई नहीं आया। इसके बाद उसने पड़ोसी को बुलाया और किसी तरह अंदर घुस गया। अंदर जाते ही नाजारा देख उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि बरामदे में मोंटी बजरंगी का लहूलुहान शव चारपाई पर पड़ा था। उसका गला रेतकर हत्या की गई थी। वहीं उसका सौतेला पिता बलराम सिंह उर्फ बल्ले व मां विनोद देवी बेहोश पड़े थे, जबकि सौतेला भाई मोंटू सही सलामत था।
शव को घर में ही दबाने का प्लान था, पिछले काफी दिनों से खोदा जा रहा था गड्डा
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची। बेहोश माता-पिता को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मोंटी को घर में ही दबाने का प्लान था। पुलिस को घर के जिस कमरे में मोंटी का रक्त रंजित शव पड़ा मिला। वहीं बराबर के कमरे में करीब पांच फुट गहरा गड्ढा खोदा गया था। गड्ढे से निकली मिट्टी इस बात को साफ कर रही थी कि यह गड्ढा एक दिन में नहीं खोदा गया है, बल्कि पिछले काफी दिनों से खोदा जा रहा था। पुलिस ने बताया कि इसी गड्ढे में मोंटी के शव को दबाने की योजना थी। बता दें कि गड्ढे में उतरने के लिए बाकायदा एक रस्सी छत के कुंड में बांधकर नीचे लटकी मिली थी। रस्सी के सहारे गड्ढे में आसानी से उतरा जा सकता था।
सौतेले भाई ने बताई तंत्र क्रिया की बात
वहीं इस गड्ढे को लेकर मृतक के सौतेले भाई बंटू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक तांत्रिक ने उनके घर में सोना चांदी दबे होने की बात कही थी। जिसके चलते दो महीने से गड्ढा खोदा जा रहा था।
हिंदु संगठन के नेताओं ने स्वजन पर लगाया हत्या का आरोप
वहीं, हिंदु संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी आकर हंगामा किया और स्वजन पर ही हत्या का आरोप लगाया। मृतक के मामा भागेंद्र ने पिता बलराज, सौतेली मां मधुबाला, सौतेले भाई मानव उर्फ बंटू, सौतेली बहन शालू और बहनोई अनुज को नामजद किया है। पुलिस ने मृतक के सौतेले भाई बंटू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या का खुलासा करने में जुट गई है।
जमीन के विवाद में की गई हत्या -एसपी
वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि सत्येंद्र उर्फ मोंटी की हत्या जमीन के विवाद में की गई है। मृतक के मामा की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
घर के पास पड़े मिले नशे की गोली के खाली रेपर
मृतक मोंटी बजरंगी के घर के पास नशे की गोली के खाली रेपर पड़े हुए मिले हैं। पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया है। साथ ही घर में रखे हुए दूध व अन्य खाद्य पदार्थ के निमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।