सौरभ के बाद मुस्कान की बेरहमी से हत्या ; पुलिस को केवल मिला कंकाल, मारकर दफना दिया, पति ही निकला हैवान

Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Apr, 2025 12:22 PM

after saurabh muskaan was brutally murdered

यूपी के अलग-अलग जिलों से इन दिनों जघन्य हत्याकांड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पहले मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सभी का दिल दहला दिया। फिर औरइया कांड ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए। फिर एक के बाद एक लगातार कई ऐसे मामले सामने आए,...

शामली : यूपी के अलग-अलग जिलों से इन दिनों जघन्य हत्याकांड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पहले मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सभी का दिल दहला दिया। फिर औरइया कांड ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए। फिर एक के बाद एक लगातार कई ऐसे मामले सामने आए, जिन्होंने सभी को हिला कर रख दिया। अब शामली में मुस्कान नाम की लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुस्कान के पति और और उसके दो साथियों को हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया है। 

मुस्कान के चाचा ने पति को संदिग्ध बताते हुए दर्ज कराया मामला 
पुलिस ने सोमवार को बताया कि उनके द्वारा रविवार को मृतका का कंकाल बरामद किया गया था। 28 वर्षीय मुस्कान 18 फरवरी को लापता हुई थी। उसके लापता होने की घटना एक पुराने आपराधिक मामले में उसके पति मोहम्मद रिजवान की जमानत रद्द होने के समय हुई। मुस्कान के अचानक लापता होने के बाद उसके चाचा नूर हसन ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने रिजवान को संदिग्ध बताया था। 

पति ने 70-70 हजार रुपये देकर कराई हत्या 
पुलिस पूछताछ में रविवार को रिजवान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। एसपी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया, “रिजवान ने अपने दो साथियों राधेश्याम और राम अवतार की मदद से मुस्कान की हत्या की और उन्हें 70-70 हजार रुपये दिए। उन्होंने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को नाराव इलाके में दफना दिया।’ उन्होंने आगे बताया, ‘अपना अपराध छिपाने के लिए रिजवान ने जमानत रद्द होने के बाद 27 दिन जेल में बिताए। उनके खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है।’ 

बच्चे की परवरिश के लिए 40,000 रुपये मांगती थी मुस्कान 
बता दें कि बदायूं के उझानी के गालम पट्टी इलाके के निवासी रिजवान ने दो शादियां की थी। अपनी पहली पत्नी जैनब की सख्त नाराजगी के चलते रिजवान ने दोनों महिलाओं के लिए अलग-अलग घर बनाए थे। उसकी मुस्कान से शादी करीब चार साल पहले हुई थी। दोनों का तीन साल का बेटा भी है। रिजवान आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया, “रिजवान मुस्कान को हर महीने करीब 10,000 रुपये खर्च के लिए देता था, लेकिन वह अपने बच्चे की परवरिश के लिए 40,000 रुपये मांगती थी, जिससे उनके बीच अक्सर विवाद होता था। लगातार हो रहे विवाद से हताश होकर रिजवान ने आखिरकार उसे खत्म करने का फैसला कर लिया।”
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!