Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Apr, 2025 08:47 AM

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी कराने की मांग को लेकर थाने में आत्महत्या का प्रयास किया।...
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी कराने की मांग को लेकर थाने में आत्महत्या का प्रयास किया। युवती के परिजनों को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने उसे सख्ती से रोका।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले की शुरुआत तब हुई जब किसान की बेटी का पड़ोसी युवक के साथ 2 साल पहले से प्रेम चल रहा था। जब परिजनों को इस रिश्ते के बारे में पता चला, तो उन्होंने बेटी पर सख्ती शुरू कर दी, जिससे युवती और उसके प्रेमी के बीच बातचीत भी बंद हो गई। बीते सोमवार को युवती ने मौका पाकर कोतवाली पहुंची और अपने हाथ में ब्लेड लिए हुए कहा कि यदि उसकी शादी प्रेमी से नहीं कराई गई, तो वह जान दे देगी। पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश की और उसकी बात सुनी।
युवती ने बताया कि दोनों के परिजन उनकी शादी के लिए राजी नहीं हैं। पुलिस ने युवती को समझाया और उसके परिवार को बुलाया। इसके बाद प्रेमी के परिजनों को भी बुलाया गया। दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई, और अंततः दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद युवती को उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि परिवार शादी के लिए सहमत हो गए हैं, इसलिए युवती को सुरक्षित घर भेजा गया है।