कुएं से आ रही थी अजीब सी गंध, पास जाकर देखा तो लोगों के उड़े होश... 3 महीने से लापता शख्स का इस हालत में मिला शव

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Apr, 2025 07:33 AM

skeleton of a person missing three months ago found in a well

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में दोस्त के साथ 3 महीने पहले लापता हुए एक व्यक्ति का कंकाल सोमवार को उसके गांव के एक सूखे कुंए में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस मामले...

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में दोस्त के साथ 3 महीने पहले लापता हुए एक व्यक्ति का कंकाल सोमवार को उसके गांव के एक सूखे कुंए में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस मामले में आरोपी दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र में मदनपुर गांव के एक कुंए से बदबू आने पर  कुछ लोगों ने कंकाल पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि कंकाल की पहचान उसके कपड़े से उसकी पत्नी रेखा देवी ने अपने पति मुकेश कुमार बिन्द (35) के रूप में की है जो 30 दिसंबर, 2024 से लापता था।

3 महीने पहले लापता हुए व्यक्ति का कंकाल कुंए में मिला
मांगलिक ने बताया कि इस मामले में रेखा देवी ने 20 जनवरी, 2025 को एक मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि मदनपुर गांव का नेबुल बिन्द से उसके पति का विवाद था जिस पर नेबुल ने मुकेश को गायब करा देने की धमकी दी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाद में नेबुल ने किसी तरह मुकेश से दोस्ती कर ली और उसे अच्छा काम दिलाने की बात कह कर 30 दिसंबर को साथ ले गया। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों बाद नेबुल वापस लौट आया, लेकिन मुकेश नहीं आया।

आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
रेखा देवी ने बताया था कि उसके पति का मोबाइल नहीं लग रहा है और न ही नेबुल कुछ बता रहा है। रेखा की तहरीर पर नेबुल बिंद के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(3) का मुकदमा 20 जनवरी, 2025 को दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के अनुसार मुकेश कुमार बिन्द की सूखे कुंए में सड़ी गली लाश मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में नेबुल बिन्द को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Lucknow Super Giants

226/3

18.5

Lucknow Super Giants are 226 for 3 with 1.1 overs left

RR 12.22
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!