Edited By Ramkesh,Updated: 02 Nov, 2022 04:35 PM

गाजीपुर के मोहम्दाबाद सीट के विधायक मन्नू अंसारी के गनर की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुछ दिन पूर्व ट्रेन से लखनऊ जाते समय सीट पर बैठने के लिए विवाद हो गया था बाद में आरोपियों ने उन पर चाकुओं से हमला कर उनकी कार्बाइन को लूट ली थी।
ग़ाज़ीपुर: गाजीपुर के मोहम्दाबाद सीट के विधायक मन्नू अंसारी के गनर की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुछ दिन पूर्व ट्रेन से लखनऊ जाते समय सीट पर बैठने के लिए विवाद हो गया था बाद में आरोपियों ने उन पर चाकुओं से हमला कर उनकी कार्बाइन को लूट ली थी। घायल अवस्था में पुलिस ने सिपाही का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मामले की जांच में जुटी रेलवे पुलिस ने आरोपियों के जारी किए स्केच
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के थाना प्रभारी शमीम अली सिद्दीकी ने बताया कि ट्रेन के सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही अपराधी डिब्बे में घुस गए और उन्होंने उससे कार्बाइन बंदूक छीन ली एवं चाकुओं से हमला कर उसे घायल कर दिया। थाना प्रभारी के मुताबिक इसके बाद अपराधियों ने ट्रेन रोक दी और फरार हो गए। सिद्दिकी ने बताया कि जैसे ही ट्रेन सुल्तानपुर पहुंची, जीआरपी को सूचना दी गई, और फिर राकेश को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना के बाद राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन काफी देर तक सुलतानपुर स्टेशन पर रोकी गई। सिद्दीकी ने बताया कि कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। गनर पर हमला करने वाले का स्केच भी जारी कर दिया है।