Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 May, 2025 02:27 AM

मौजूदा वक्त में भारत सरकार के द्वारा पाकिस्तान से हुए युद्ध में उसकी मदद करने वाले मुल्क तुर्की के खिलाफ पाबंदी लगाते हुए तुर्की का बायकाट किया जा रहा है जिसका असर पूरे देश में देखने को मिल रहा।
Meerut News, (आदिल रहमान): मौजूदा वक्त में भारत सरकार के द्वारा पाकिस्तान से हुए युद्ध में उसकी मदद करने वाले मुल्क तुर्की के खिलाफ पाबंदी लगाते हुए तुर्की का बायकाट किया जा रहा है जिसका असर पूरे देश में देखने को मिल रहा। इन सब के बीच मेरठ के एक कॉलेज में तुर्की मुल्क के एक नागरिक को कॉलेज सेमिनार में अतिथि के रूप में बुलाए जाने का मुद्दा तूल पकड़े हुए हैं जहां सेमिनार में शामिल होने के लिए तुर्की से अतिथि बुलाए जाने पर भारतीय किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया।

तुर्की बायकाट के बैनरों के साथ-साथ काले झंडे दिखाते हुए जमकर नारेबाजी
दरअसल, मेरठ बाईपास पर स्थित एमआईटी (M I T) कॉलेज में कॉलेज प्रशासन के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा था जिसमें अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए तुर्की देश की अयनूर शाहीन नाम की महिला को आमंत्रित किया गया। जिसकी खबर लगते ही भारतीय किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान भारतीय किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान बायकाट, तुर्की बायकाट के बैनरों के साथ-साथ काले झंडे दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही विरोध कर कॉलेज प्रशासन को भी ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी दी।

कॉलेज प्रशासन ने लिखित में माफी मांगी
इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि भारत पाकितान युद्ध में तुर्की के द्वारा पाकिस्तान को युद्ध में इस्तेमाल करने के लिए ड्रोन दिए गए हैं जिससे साफ है कि तुर्की पाकिस्तान की भारत के खिलाफ युद्ध में उसकी सहायता कर रहा है और ऐसे देश के नागरिक को अतिथि बनाकर मेरठ के कॉलेज के द्वारा बुलाया जा रहा है जोकि सरासर गलत और हम इसका विरोध करते हैं। वही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को काबू किया। वहीं विरोध के बाद कॉलेज प्रशासन ने लिखित में माफी मांगी। साथ ही भविष्य में इस तरह का कार्यक्रम न करने का आश्वासन दिया।