बड़ी खुशखबरी: यूपी जल्द खुलेंगे पांच नए केंद्रीय विद्यालय, जानिए कौन- कौन जिले हैं शामिल

Edited By Ramkesh,Updated: 10 Dec, 2024 07:44 PM

great news five new kendriya vidyalayas will open soon in up know which

उत्तर प्रदेश के अयोध्या और कन्नौज समेत पांच जिलों में एक-एक नया केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा। राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक, प्रदेश के अयोध्या, जौनपुर, कन्नौज, बिजनौर और महराजगंज जिलों में निकट भविष्य में पांच नए केंद्रीय...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या और कन्नौज समेत पांच जिलों में एक-एक नया केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा। राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक, प्रदेश के अयोध्या, जौनपुर, कन्नौज, बिजनौर और महराजगंज जिलों में निकट भविष्य में पांच नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोले जाएंगे। बयान में कहा गया है कि इससे सम्बन्धित प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है तथा इन स्कूलों के खुलने से राज्य में केंद्रीय विद्यालयों की कुल संख्या बढ़कर 127 हो जाएगी। यह देश में सबसे अधिक होगी।

बयान के अनुसार, इन नए स्कूलों के खुलने से राज्य में शिक्षा के स्तर में और सुधार होने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित छात्रों को मुख्यधारा में लाये जाने की उम्मीद है। प्रत्येक नए स्कूल की क्षमता 960 छात्रों की होगी। बयान में कहा गया है कि पांच नये स्कूलों में 4,800 छात्रों को उच्च-गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जाएगी और इनसे नौकरी के 315 स्थायी अवसर पैदा होंगे। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 122 केंद्रीय विद्यालय संचालित किये जा रहे जिनमें लखनऊ संभाग में 48 स्कूल तथा आगरा व वाराणसी संभाग में 37-37 स्कूल हैं। 

ये भी पढ़ें:- जस्टिस शेखर यादव के बयान का विहिप ने किया समर्थन, कहा- हम ऐसे "जागरूकता सम्मेलन" चलाएंगे

लखनऊ: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रमुख आलोक कुमार ने प्रयागराज में परिषद के एक कार्यक्रम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शेखर यादव के शामिल होने एवं उनके संबोधन को लेकर विपक्ष की आलोचना को मंगलवार को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह के "जागरूकता सम्मेलन" आयोजित किये जाते रहेंगे। विहिप के विधि प्रकोष्ठ एवं उच्च न्यायालय इकाई के प्रांतीय सम्मेलन के दौरान रविवार को न्यायमूर्ति यादव ने समान नागरिक संहिता और अन्य मुद्दों पर बात की। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!