रालोद की युवा संसद कार्यक्रम में जयंत चौधरी बोलेः- सरकार बनते ही सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे

Edited By Ajay kumar,Updated: 07 Jan, 2024 09:34 PM

government is formed the first thing we will do is end agniveer yojana jayant

2024 लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज इंडिया गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल ने मेरठ में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया।

मेरठः 2024 लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज इंडिया गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल ने मेरठ में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में खुद राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने शिरकत की। इस दौरान जयंत चौधरी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने सरकार के द्वारा शुरू की गई अग्निवीर योजना का खुलकर विरोध किया और यहां तक कहा दिया कि उनकी सरकार बनते ही सबसे पहले वो अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे।

PunjabKesari

सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है तो फिर शादी कैसे होगी
उन्होंने कहा कि आज देश में युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है जबकि प्रधानमंत्री ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे पहली गारंटी यही है कि ना मिलेगी नौकरी और ना होगी शादी। आज युवा रोजगार के इंतजार में बैठे हुए हैं लेकिन सरकार युवाओं को रोजगार तक मुहैया नहीं कर पा रही है। आज के मौजूदा दौर में इस बात को देखा जाता है कि जिस किसी की भी शादी होनी है उसके पास नौकरी है या नहीं। सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है तो फिर शादी कैसे होगी।

युवा संसद का कार्यक्रम के जरिए युवाओं को राजनीति से जोड़ा जाए
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ने युवा संसद का कार्यक्रम किया है जिसके जरिए युवाओं को राजनीति से जोड़ा जाए। युवाओं को ज्यादातर मंच से बोलने का मौका नहीं मिलता है। युवाओं को सिर्फ दरी बिछाना तक ही सीमित कर दिया जाता है लेकिन राष्ट्रीय लोकदल ने पहल करते हुए युवाओं को मंच तक आने का मौका दिया है।

PunjabKesari

जल्दी तय हो जाएगा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी रालोद
इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कहा कि इस मुद्दे पर बात चल रही है और जल्दी ये बात तय हो जाएगी कि राष्ट्रीय लोकदल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

भाजपा जबसे सरकार में आई है तबसे चुनाव ही लड़ रही
वहीं चुनावी तैयारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जबसे सरकार में आई है तबसे वो चुनाव ही लड़ रही है। कोई काम भारतीय जनता पार्टी ने किया नहीं है।

बसपा का गठबंधन में शामिल होने का रुख नहीं
वहीं बहुजन समाज पार्टी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ चर्चाएं ही चलती रहती हैं बल्कि बहुजन समाज पार्टी का खुद का गठबंधन में शामिल होने का रुख नहीं है।

PunjabKesari

पहली बार देखा है कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में निमंत्रण पत्र छपे हों
वहीं अयोध्या में राम मंदिर के भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिए जा रहे निमंत्रण पत्रों के मुद्दे पर कहा कि उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में निमंत्रण पत्र छपे हों और लोगों से पूछा जाए कि क्या वो इस कार्यक्रम में जा रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि मंदिर में वही जाता है जिसकी मंदिर में श्रद्धा होती है और ऐसे लोग राष्ट्रीय लोकदल में भी हैं। साथ ही साथ राष्ट्रीय लोकदल में वो लोग भी हैं जो कि मदरसों में जाते हैं और गुरुद्वारों में भी जाते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!