Edited By Harman Kaur,Updated: 04 Jul, 2023 12:46 PM

Gorakhpur News: गीता प्रेस में कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई को गोरखपुर आएंगे। PM मोदी के इस दौरे से पहले सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए SPG सोमवार को गोरखपुर पहुंची...
Gorakhpur News (अश्वनी कुमार सिंह): गीता प्रेस में कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई को गोरखपुर आएंगे। PM मोदी के इस दौरे से पहले सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए SPG सोमवार को गोरखपुर पहुंची। जहां SPG ने गोरखनाथ मंदिर, गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन पर संभावित कार्यक्रमों की सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी मौजूद रहे।
प्रमुख सचिव और DGP ने गीता प्रेस व रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को प्रमुख सचिव गृह संजय कुमार, डीजीपी विजय कुमार ने अफसरों के साथ गीता प्रेस व रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान अफसरों ने सभी जगह की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आगमन को लेकर अफसरों ने गोरखपुर मंडल के अफसरों के साथ बैठक भी की है। सभी को निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा में कोई चूक न होने पाए। सुरक्षा को लेकर पुलिस अफसरों ने खाका तैयार कर लिया है। संभावित कार्यक्रम को देखते हुए फोर्स की संख्या, ड्यूटी चार्ट तैयार करने के साथ ही पुलिस वालों की छुट्टियां भी रद कर दी गई हैं।

इलाके के सभी होटल किए गए आरक्षित
SSP डॉ. गौरव ग्रोवर के आदेश पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन सहित सभी महत्वपूर्ण होटल के अलावा अन्य ठहराव वाले जगहों पर पुलिस ने संपर्क किया है। सभी जगहों पर रुकने वालों की खुफिया विभाग भी जानकारी जुटा रहा है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि एसपीजी आ गई है। संभावित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां की जा रही है। पुलिस और खुफिया विभाग पूरी तरह से सतर्क है। PM नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए एजेंसियों और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए सभी अतिथि गृह को आरक्षित कर लिया गया है। जिला प्रशासन ने इसे लेकर सभी अतिथि गृह को पत्र लिखकर 3 जुलाई से लेकर 8 जुलाई तक के लिए रिजर्व (आरक्षित) कर लिया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में देश की सभी सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसियों के अलावा अलग-अलग राज्यों से अधिकारी भी आएंगे।
सिटी मजिस्ट्रेट ने जारी किए ये निर्देश
नगर मजिस्ट्रेट और प्रोटोकॉल अधिकारी अंजनी सिंह ने सभी अतिथि गृह को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। पत्र के हवाले से कहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर भारत व प्रदेश सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी शहर में आएंगे। ऐसे में इन अतिथि गृहों के कमरों में साज-सज्जा, पानी, विद्युत, चद्दर, तौलिया, क्राकरी आदि का इंतजाम कर लें। आठ तक से सभी अतिथि गृह पीएम दौरे से लिहाज से प्रशासन के पास रहेंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे में उनके रूट को लेकर अधिकारियों ने मंथन किया। राज्य के गृह मंत्री, डीजीपी और मुख्य सचिव गृह ने प्रधानमंत्री के संभावित दौरे के रास्तों और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की जानकारी भी ली।