यूपी में 10 से 12 फरवरी को होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023, दुनियाभर के निवेशकों को किया जाएगा आमंत्रित

Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Sep, 2022 01:28 PM

global investors summit 2023 will be held in up

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2023 की तैयारी महीनों से चल रही थी। जिसके आयोजन की तारीख अब योगी सरकार ने तय कर दी है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2023...

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2023 की तैयारी महीनों से चल रही थी। जिसके आयोजन की तारीख अब योगी सरकार ने तय कर दी है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2023 10 से 12 फरवरी को होगा। यह जीआईएस प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये निवेश के लक्ष्य के साथ होगा। इस समिट में दुनियाभर के निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा, जिसकी तैयारियों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिशा निर्देश दिए है।

बता दें कि लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 प्रदेश को दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने के लिए अहम होगी। सिंगापुर, फ्रांस, यूके, मॉरीशस ने समिट में पार्टनर देश बनने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक देश इसमें पार्टनर बन सकते है। समिट के लिए करीब डेढ़ दर्जन देशों में रोड शो आयोजित किए जाएंगे। वहीं, मुख्यमंत्री सीएम योगी ने समिट की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह समिट नए भारत के नए उत्तर प्रदेश  की आकांक्षाओं को उड़ान देने वाली होगी।

GIS के लिए CM योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, यूपी औद्योगिक निवेश के ड्रीम डेस्टिनेशन  के रूप में उभर कर आया है। उन्होंने कहा कि यह तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन अभूतपूर्व होगा। उन्होंने कंट्री पार्टनर बनाने के लिए नीदरलैंड, कनाडा, यूएसए, जापान, इजरायल, स्वीडन, थाईलैंड, फ्रांस और सिंगापुर के राजदूतों, उच्चायुक्तों से भी संवाद करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिए है कि, जीआईएस-2023 के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग टीमें गठित की जाएं। सभी संबंधित विभाग युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दें। भारत सरकार से बात करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन लेते रहें। मुख्यमंत्री ने समिट से पहले लैंड बैंक को और विस्तार देने के निर्देश दिए ताकि जो भी निवेशक आएंगे, उन्हें निवेश के लिए भूमि की कोई समस्या न हो।

समिट में हिस्सा लेने वाले देशों के लिए रोड शो का आयोजन
उन्होंने कहा कि समिट प्रदेश की ब्रांडिंग का शानदार मंच होगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों में रोड शो के आयोजन में फिक्की और सीआईआई जैसे औद्योगिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। उन्होंने रोड शो के लिए देशों और शहरों का चयन करते हुए विस्तृत रूट तय करने और समिट के प्रचार-प्रसार की योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रोड शो में सरकार के मंत्री प्रदेश के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में जाएंगे। दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में भी रोड शो आयोजित किए जाएंगे। सीएम योगी ने समिट की सभी तैयारियां को ठीक से करने के निर्देश दिए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!