गाजियाबादः शरारती तत्वों ने जगह-जगह लिखा ‘आजादी’, तलाश में जुटी पुलिस

Edited By Ajay kumar,Updated: 17 Feb, 2020 01:30 PM

ghaziabad mischievous elements write  freedom  in place

शरारती तत्व कभी शांत नहीं बैठ सकते। यह किसी भी मामले को खराब करने में अपना बड़ा योगदान दे सकते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया दिल्ली...

गाजियाबादः शरारती तत्व कभी शांत नहीं बैठ सकते। यह किसी भी मामले को खराब करने में अपना बड़ा योगदान दे सकते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया दिल्ली से सटे गाजियाबाद से। जहां रातों रात अज्ञात बदमाशों ने काले पेंट से जगह-जगह ‘आजादी’ के नारे लिख दिए। आजादी के ये नारे न सिर्फ शहर के प्रमुख चौराहों पर लिखा गया बल्कि गाजियाबाद कोर्ट के मेन गेट के साथ-साथ SSP दफ्तर के गेट पर भी लिखा गया।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व गाजियाबाद के DM के दफ्तर के कम्पाउंड के बाहर भी यही स्लोगन लिखा गया था। हालांकि इस स्लोगन को वहां से हटा दिया गया और इसकी जांच ADM सिटी को दी गई थी। मगर रविवार रात एक बार फिर शरारती तत्वों ने एक बार फिर से स्लोगन लिख डाला। हालांकि मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद इन स्लोगन को SSP दफ्तर व कोर्ट के बाहर से हटवा दिया गया।

पुलिस ने बताया कि फ़िलहाल इसके पीछे किसका हाथ है यह जांच के बाद ही पता चलेगा अब पुलिस भी आज़ादी लिखने वाले की तलाश में जुटी है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!