पत्रकारों के सवाल पर भड़के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा, कहा- 'तुम्हारा दिमाग खराब है'

Edited By Ramkesh,Updated: 15 Dec, 2021 06:58 PM

furious over the question of journalists said you have a bad mind

जिले में हुई हिंसा के मामले के आरोपी अजय कुमार मिश्रा पर हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने के सवाल पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने आपा खो दिया। उन्होंने इस दौरान वो पत्रकारों पर भड़क गए। कहा, मुम्हारा दिमाक खराब हो गया है। जिस काम के लिए...

लखीमपुर खीरी: जिले में हुई हिंसा के मामले के आरोपी अजय कुमार मिश्रा पर हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने के सवाल पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने आपा खो दिया। उन्होंने इस दौरान वो पत्रकारों पर भड़क गए। कहा, मुम्हारा दिमाक खराब हो गया है। जिस काम के लिए आए हो वो काम करो। फिर पत्रकार ने दूबारा सवाल पूछने की कोशिश की तो मंत्री जी मारने के लिए दौड़ पड़े। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले ने राजनीतिक रंग ने तूल पकड़ा तो भाजपा हाईकमान ने मंत्री को दिल्ली तलब किया है।
 
दरअसल, लखीमपुर खीरी के कस्बा ओयल में मदर केयर चाइल्ड सेंटर के ऑक्सीजन प्लांट के उदघाटन समारोह में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा हिस्सा लेने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान सवाल कुछ टीवी पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश कर रहे थे जिससे वो भड़क गए और पत्रकारों के साथ कथित रुप से अभद्रता करते हुए गाली गलौज भी की। इस दौरान वहां मौजूद एक समाचार चैनल के पत्रकार ने तिकुनिया घटना के मुख्य आरोपी और टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा समेत अन्य आरोपियों पर षड्यंत्र के तहत जानलेवा हमला करने के संबंध मे सवाल किया। उक्त पत्रकार का आरोप है कि इस पर उन्होंने गुस्से में अपशब्द कहते हुए वहां मौजूद पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की भी की।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!