mahakumb

ATM कार्ड चोरी कर रुपये निकालने वाले गिरोह के चार बदमाश मुठभेड़ में  गिरफ्तार, 12 से अधिक वारदातों को दे चुके अंजाम

Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Aug, 2024 02:35 PM

four miscreants of the gang who stole atm cards

Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एटीएम कार्ड चोरी कर रुपये निकालने वाले गिरोह के चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया...

Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एटीएम कार्ड चोरी कर रुपये निकालने वाले गिरोह के चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बिजनौर के निवासी रोहित उर्फ मोनू, देवरिया के निवासी मनीष और बिहार के नवादा के निवासी आयुष और रवि शंकर के रूप में हुई है। उनके पास से हथियार, 17,860 रुपये, 31 क्रेडिट कार्ड, मोबाइल फोन, एक प्लास, तीन कैंची, चार पेंचकस, लोहे की 12 पत्ती, वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली कार आदि बरामद किए गए हैं।

एक आरोपी के पैर में लगी गोली
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि आज तड़के जब बिसरख पुलिस थाने की टीम बिसरख गोल चक्कर के पास जांच कर रही थी तभी गिरोह के इलाके में होने की सूचना मिली। टीम ने जलपुरा गांव के पास गिरोह के सदस्यों को घेर लिया। आरोपियों ने पुलिस दल पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चलाई गई गोली रोहित के पैर में लगी और उसे मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि अन्य तीनों को भी पीछा कर पकड़ लिया गया।

आरोपियों ने 12 से अधिक वारदातों को दिया अंजाम
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया, पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे एटीएम में छेड़छाड़ कर उसे खराब कर देते थे। जब कोई पैसा निकालने आता तो उसका कार्ड मशीन में फंस जाता है। ये आरोपी हेल्पलाइन के तौर पर अपना नंबर वहां पर छोड़ देते थे। पीड़ित के फोन पर ये वहां पहुंच जाते और मदद के बहाने पीड़ित से एटीएम का पिन पूछ लेते। इसके बाद वे किसी बहाने से एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रकम निकाल लेते थे। इन आरोपियों ने 12 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!