Edited By Purnima Singh,Updated: 07 Jan, 2025 12:53 PM
एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ), फील्ड यूनिट बरेली पुलिस एवं थाना शहजादनगर पुलिस की टीम द्वारा थाना शहजादनगर क्षेत्र में घूम रहे थाना तुलसीपुर जिला बलरामपुर के गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता 50,000/- रु0 पुरस्कार घोषित व फरार अभियुक्त जुबैर...
रामपुर (रवि शंकर) : एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ), फील्ड यूनिट बरेली पुलिस एवं थाना शहजादनगर पुलिस की टीम द्वारा थाना शहजादनगर क्षेत्र में घूम रहे थाना तुलसीपुर जिला बलरामपुर के मु0अ0सं0 201/2024 धारा 109/121(1)61(2) B.N.S व 3/5ख/8(1) गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता 50,000/- रु0 पुरस्कार घोषित व फरार अभियुक्त जुबैर पुत्र फिरासत निवासी मौ0 घेर मर्दाना खां थाना कोतवाली जनपद रामपुर को जो बल्लू की मढैया को जाने वाले रोड के किनारे खड़ा था।
अस्पताल में चल रहा घायल बदमाश का इलाज
पुलिस टीम की गाड़ियों को आता देख कर बाइक स्टार्ट करके एन.एच. 24 अलीनगर रामपुर हाइवे से ग्राम बल्लू की मढैया की तरफ भागने लगा। तभी उक्त गौकश मय बुलट मोटरसाइकिल के बल्लू की मढैया रोड पर फिसल कर गिर गया। गिरे बदमाश ने पुलिसवालों पर निशाना लगाकर अपने असलाह से एक-एक करके लगातार दो फायर किए। लेकिन आरोपी की गोलियों से पुलिस वाले बाल बाल बच गए। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में उक्त गौकश बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भेजा गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।