Edited By Ramkesh,Updated: 03 Jan, 2025 02:28 PM
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही अपराधियों को पर सख्त एक्शन कर रही है। उसके बावजूद भी अपराधियों के हौसले बुलंद है। ऐसा ही ताजा मामला सहारनपुर जिले से सामने आया है। जहां पर बेखौफ बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके...
सहारनपुर (रामकुमार पुंडीर): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही अपराधियों को पर सख्त एक्शन कर रही है। उसके बावजूद भी अपराधियों के हौसले बुलंद है। ऐसा ही ताजा मामला सहारनपुर जिले से सामने आया है। जहां पर बेखौफ बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना को अंजाम देकर पैदल ही भागे आरोपी
आप को बता दें कि घटना जिले के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र की है। जहां पर प्रॉपर्टी डीलर सुरेश कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आरोपी मौके से पैदल ही फरार हो गए।
गांव वालों ने आरोपियों का किया पीछा
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सहारनपुर में देर रात घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के दौरान हमलावर पैदल ही घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बताया जा रहा है कि भाग रहे हत्यारों को मोहल्ले के लोगों ने पीछा किया लेकिन हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी।
घटना के दौरान पत्नी बेटा थे मौजूद
उन्होंने बताया कि हत्यारों ने जिस समय वारदात को अंजाम दिया उस दौरान घर में प्रॉपर्टी डीलर के अलावा उसकी पत्नी, बेटा और उसके दोस्त मौजूद थे। वारदात को अंजाम देकर हमलावर पैदल भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।