Edited By Purnima Singh,Updated: 10 Jan, 2025 07:13 PM
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में अहिंसा सेवा ट्रस्ट के तत्वधान में खट्टा प्रहलादपुर गांव में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। इस शिविर में नेत्र रोगियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। मरीजों को फ्री में दवाइयां वितरित की जाएंगी, निशुल्क...
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में अहिंसा सेवा ट्रस्ट के तत्वधान में खट्टा प्रहलादपुर गांव में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। इस शिविर में नेत्र रोगियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। मरीजों को फ्री में दवाइयां वितरित की जाएंगी, निशुल्क टेस्ट किए जाएंगे और मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी फ्री में होगा।
सर्वोदय हॉस्पिटल टटीरी के नेत्र रोग विशेषज्ञ करेंगे इलाज
बता दें कि शिविर में लोगों से अधिक से अधिक मात्रा में पहुंचने की अपील की गई है। यहां पहले जांच कराई जाएगी। फिर नेत्र संबंधित समस्याओं का इलाज कराया जाएगा। ट्रस्ट के संस्थापक राकेश कुमार जैन ने बताया कि वह पिछले 16 सालों से लोगों की सेवा के लिए यह काम कर रहे हैं। इस नेत्र शिविर में सर्वोदय हॉस्पिटल टटीरी के नेत्र रोग विशेषज्ञ लोगों का इलाज करेंगे।