Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Jan, 2025 10:16 AM
देशभर से चोरी की तमात घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। चोर चोरी के लिए घुसता है तो गहने, पैसे या कुछ नहीं मिला तो घर का सामान ही उठा कर ले जाता है। लेकिन मुंबई के मलाड से चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है जहां चोर को घर की तलाशी करने पर जब कुछ नहीं...
लखनऊ : देशभर से चोरी की तमात घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। चोर चोरी के लिए घुसता है तो गहने, पैसे या कुछ नहीं मिला तो घर का सामान ही उठा कर ले जाता है। लेकिन मुंबई के मलाड से चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है जहां चोर को घर की तलाशी करने पर जब कुछ नहीं मिला तो बिस्तर पर लेटी महिला को चूमकर रफूचक्कर हो गया। इस घटना ने सभी को चौंका दिया है।
घटना से शॉक में आ गई महिला
पूरा मामला मलाड के कुरार इलाके का है। 3 जनवरी 2025 को चोर चोरी करने के लिए एक घर में घुसा। उसने पहले घर की तलाशी ली, लेकिन किसी कीमती चीज के न मिलने पर उसने बिना किसी समझदारी के महिला को चूम लिया और फिर मौके से फरार हो गया। यह घटना महिला के लिए काफी चौंकाने वाली थी। इस घटना के बाद महिला शॉक में आ गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी गिरफ्तार
महिला ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद फरार चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा जुटाए गए सबूतों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई थी।
पुलिस का बयान
पुलिस ने इस अजीब घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे असामान्य अपराधों की गंभीरता को समझते हुए जल्द से जल्द न्याय दिलाने की पूरी कोशिश है।