मंदिर में पूजा करते समय बदमाश ने पूर्व मंत्री की पत्नी के गले पर रखा चाकू, सारे जेवर उतरवाए और फिर हो गया फरार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Aug, 2023 11:50 AM

former minister s wife was robbed when she went to worship in temple

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में आपराधिक वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है। जहां पूर्व मंत्री शंखलाल माझी की पत्नी से कथित तौर पर दो हमलावरों ने उनके आभूषण लूट लिए, जब वह गोमती नगर में अपने आवास के पास एक मंदिर में...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में आपराधिक वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है। जहां पूर्व मंत्री शंखलाल माझी की पत्नी से कथित तौर पर दो हमलावरों ने उनके आभूषण लूट लिए, जब वह गोमती नगर में अपने आवास के पास एक मंदिर में पूजा कर रही थीं। पीड़िता अंजनी देवी ने कहा कि गुरुवार शाम जब वह प्रार्थना कर रही थी तो एक नकाबपोश व्यक्ति मंदिर में घुस आया और उसे धमकी दी, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने चाकू की नोक पर उसके आभूषण लूट लिए, जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।

PunjabKesari

मंदिर में पूजा करने गई पूर्व मंत्री की पत्नी से लूटपाट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, थानेदार एसके अवस्थी ने कहा कि दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 390 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच चल रही है। मौके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। बताया जाता है कि एक युवक बिना मास्क के मंदिर के पास चौराहे पर घूमता हुआ पाया गया। उसका हुलिया अंजनी देवी द्वारा बताए गए एक आदमी से मेल खाता था। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। पीड़िता ने बताया कि जब मैंने प्रार्थना करना शुरू की तो एक नकाबपोश आदमी आया और मुझे धमकी दी। दूसरे नकाबपोश ने चाकू दिखाकर मेरा मंगल सूत्र, अंगूठी और बालियां लूट लीं। अंजनी देवी ने कहा कि नकाबपोश बदमाश ने उसकी धमकी दी कि अगर मैं मदद के लिए चिल्लाई तो वो मेरा गला काट देगा। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!