बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव बोले- मीडिया से भी जनता का भरोसा उठ रहा है

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 01 Sep, 2023 05:21 PM

former badaun mp dharmendra yadav said  public is losing

फर्रुखाबाद पहुंचे बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर भड़ास निकली। उन्होंने मीडिया को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्तर कहां नहीं गिर रहा है...

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद पहुंचे बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर भड़ास निकली। उन्होंने मीडिया को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्तर कहां नहीं गिर रहा है। आपको जाना चाहिए कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं, उनके घर को जब खाली किया गया तो आवास को गंगाजल से धुलवाया गया था। मणिपुर की समस्या पर मीडिया में नहीं चली। मीडिया से भी जनता का भरोसा उठ रहा है। मीडिया अपनी जिम्मेदारी समझे इस जिम्मेदारी को निभाईए। बीजेपी की सरकार अंधी हो रखी है बहरी हो रखी है, इनको जनता सबक सिखाएगी।
PunjabKesari
बदायूं लोकसभा सीट से 2009 व 2014 में लगातार दो बार सांसद रहे धर्मेंद्र यादव कहने को तो स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव के भतीजे हैं और समाजवादी घराने से जुड़े हुए हैं लेकिन बदायूं में आने के बाद उनकी प्रतिष्ठा पिछले तकरीबन 3 साल से लगातार कम होती दिख रही है। जहां धर्मेंद्र साल 2019 में भाजपा की डॉ संघमित्रा मौर्य से चुनाव हारे। वहीं आजमगढ़ उपचुनाव में वह सपा प्रत्याशी बनकर पहुंचे तो वहां भी उन्हें मात से रूबरू होना पड़ा। जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव भी धर्मेंद्र के नेतृत्व में चल रहा था लेकिन सपा प्रत्याशी द्वारा एन वक्त पर नाम वापसी करने से उनकी प्रतिष्ठा को और चोट पहुंची।
PunjabKesari
सियासत के बिगड़ते समीकरणों के बीच धर्मेंद्र ने विधानसभा 2022 के चुनाव में आबिद का टिकट भले ही कटवा दिया, लेकिन अब आबिद की धमाकेदार वापसी ने धर्मेंद्र की छवि को और भी चोट पहुंचाई है। हालांकि मौजूदा वक्त में सभी एक मंच पर हैं और कोई किसी के बारे में कोई कमेंट करने की स्थिति में नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!