Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Nov, 2023 09:22 PM
उत्तर प्रदेश यानी बाबा योगी का प्रदेश...जहां, बुलडोजर से साथ-साथ एनकाउंटर का दौरा भी जारी है...गुंड़े हो या फिर माफिया या फिर दुष्कर्म के आरोपी सभी घुटने टेक रहे हैं...एक ऐसा ही मामला सामने आया है यूपी के जनपद कौशांबी से जहां दुष्कर्म पीड़िता की...
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश यानी बाबा योगी का प्रदेश...जहां, बुलडोजर से साथ-साथ एनकाउंटर का दौरा भी जारी है...गुंड़े हो या फिर माफिया या फिर दुष्कर्म के आरोपी सभी घुटने टेक रहे हैं...एक ऐसा ही मामला सामने आया है यूपी के जनपद कौशांबी से जहां दुष्कर्म पीड़िता की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया...इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया...इस दौरान आरोपी का एक साथी भी पकड़ा गया है... जबकि आरोपी के कुछ और साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले...
जानकारी के मुताबिक, पुलिस मुठभेड़ महेवाघाट थाना क्षेत्र के रामनगर यमुना कछार में हुई है… पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोमवार को 20 साल की लड़की से रेप के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी राम नगर के कछार इलाके में छिपे हुए हैं…और वह नदी पार कर मध्य प्रदेश भागने के फिराक में हैं….सूचना मिलते ही महेवाघाट पुलिस ने कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ कछार इलाके पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस और एसओजी ने आरोपियों को घेर लिया. आरोपियों ने पुलिस से अपने आप को घिरता देख उनकी टीम पर फायरिंग करना शुरू दिया….पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे आरोपी अशोक निषाद के दोनों पैर पर तीन गोली लग गईं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया…साथ ही पुलिस ने एक अन्य सहयोगी गुलाब चंद को गिरफ्तार किया है….
बता दें कि दुष्कर्म मामले में आरोपी सुलह समझौते का दबाव बना रहे थे....जब दुष्कर्म पीड़िता ने सुलह समझौते से इनकार किया तो अशोक, पवन, प्रभु और लोक चन्द्र ने मिलकर दुष्कर्म पीड़िता को दिन दहाड़े बीच सड़क पर पकड़ा., फिर कुल्हाड़ी से दुष्कर्म पीड़िता के सिर के तीन और एक बार गर्दन में वार कर मौत के घाट उतार दिया.... फिर घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए...मृतका की भाभी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू कर दी...