Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 01 Dec, 2021 10:42 AM

यूपी टीईटी पेपर लीक के मामले में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर बड़ा एक्शन लिया गया है। संस्पेंड परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को यूपी एटीएस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। संजय उपाध्याय पर ही इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी थी...
लखनऊ: यूपी टीईटी पेपर लीक के मामले में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर बड़ा एक्शन लिया गया है। संस्पेंड परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को यूपी एटीएस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। संजय उपाध्याय पर ही इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी थी। सरकार ने पेपर लीक होने के मामले को उनकी बड़ी चूक माना है।
गौरतलब है कि प्रयागराज में पेपर लीक होने पर रविवार सुबह यूपीटीईटी परीक्षा निरस्त कर दी गयी थी। इस मामले पर गंभीर रूख अपनाते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों की जल्द धरपकड़ और सख्त कारर्वाई किये जाने के निर्देश दिये हैं। उधर समाजवादी पार्टी (सपा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने घटना की भर्त्सना करते हुये इसे सरकार की विफलता करार दिया है।