महाकुंभ मेला में फिर से लगी आग, कई पंडाल जलकर राख...फायर ब्रिगेड मौके पर

Edited By Imran,Updated: 30 Jan, 2025 03:27 PM

fire breaks out again in mahakumbh mela

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर- 22 में आग लग गई है। इस आग में कई पंडाल जलकर राख हो गए है। फिलहाल मौके पर  फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र झूसी छतनाग घाट नागेश्वर घाट सेक्टर - 22 में आग लग गई है। इस आग में कई पंडाल जलकर राख हो गए है। फिलहाल मौके पर  फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि इस घटना में कोई जान और माल का नुकसान नहीं हुआ है।
PunjabKesari

गनीमत ये रही कि जहां आग लगी है, वहां पब्लिक नहीं थी, इसलिए जनहानि की सूचना नहीं है। सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि, आग किस वजह से लगी। अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है।

PunjabKesari

दो दिन पहले हुई थी भगदड़

प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर हुई भगदड़ और दुखद मौतों के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए पांच बड़े बदलाव लागू किए हैं। अब पूरे मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार के वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन घोषित करते हुये सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

VVIP पास रद्द... 
किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू कर दी गयी है। प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है। चार फरवरी तक शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी। प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य कुंभ क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करना और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने में सहयोग करें।  
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!