Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Nov, 2023 12:41 PM
यूट्यूबर Elvish Yadav पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज... Elvish का नाम रेव पार्टियों में जहरीले सांप की सप्लाई का आरोप...Noida police ने छापेमारी कर 5 लोगों को अरेस्ट किया था, उनसे जब पूछताछ की गई तो आरोपियों ने एल्विश का नाम लिया है...
नोएडा: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर FIR दर्ज, एल्विश पर पार्टी में सांपों का सप्लाई करने का आरोप, एल्विश यादव नोएडा में कराता था रेव पार्टी, प्रतिबंधित सांपों और विदेशी लड़कियों की पार्टी में होती थी एंट्री, पुलिस ने एल्विश के गैंग में शामिल 6 लोगों को धर दबोचा, आरोपियों के कब्जे से 9 जहरीले सांप बरामद।