BJP के पूर्व सांसद राघव लखनपाल के समर्थकों पर हथियार लहराने के आरोप में FIR, बोले- SSP से मिलकर मुदकमे को रद्द करने की करेंगे मांग

Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Jul, 2024 11:10 PM

fir lodged against supporters of former bjp mp raghav for brandishing weapons

सहारनपुर जिले के गंगोह थाने की पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा के समर्थकों के खिलाफ हथियार लहराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि सूचना मिली थी और उसी आधार पर पुलिस...

Saharanpur News: सहारनपुर जिले के गंगोह थाने की पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा के समर्थकों के खिलाफ हथियार लहराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि सूचना मिली थी और उसी आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

ब्राह्मण और त्यागी समाज को एकजुट होने को लेकर दिया था भाषण
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्राथमिकी में पांच लोगों- अभिषेक कौशिक, अंकित, शुभम, कार्तिक और आशीष को नामजद किया गया है जबकि अन्‍य अज्ञात हैं। उनके मुताबिक, प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा करना) और 336 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालना) समेत अन्य धाराओं के तहत गंगोह थाने में 27 जून को दर्ज की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गंगोह के ग्राम बासदेई में भगवान परशुराम की जयंती पर युवाओं ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसकी समाप्ति पर पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने ब्राह्मण और त्यागी समाज को एकजुट होने को लेकर भाषण दिया था।

उन्होंने बताया कि इस भाषण के दौरान कुछ युवाओं ने वहां फरसा लहरा दिया था। इसी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इस बीच पूर्व सांसद शर्मा ने कहा कि वे ब्राह्मण और त्यागी समाज के लोगों के साथ सहारनपुर के एसएसपी से मिलकर इस मुदकमे के रद्द करने की मांग करेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!