Edited By Ramkesh,Updated: 30 Jun, 2024 05:44 PM

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बेखौफ अपराधियों ने सपा नेता विजय यादव के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में नेता सहित पांच लोग घायल हो गए है।
वाराणसी,( विपिन मिश्रा): उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बेखौफ अपराधियों ने सपा नेता विजय यादव के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में नेता सहित पांच लोग घायल हो गए है। इस दौरान तीन आरोपी मौके से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए जबकि एक अपराधी को लोगों ने पिस्टल के साथ पकड़ लिया। आनन- फानन में मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।

हालांकि घटना में शामिल एक आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। अपराधियों ने घटना क्यों कारित की इसकी अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान कुल पांच लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक महिला व एक बच्चे को गोली लगी है। बारिकियों को छर्रा लगा है। आनन-फानन दो लोगों को मंडलीय अस्पताल भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है जिससे घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके और घटना का खुलासा किया जा सके।