Lok Sabha Election 2024: यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, PM मोदी समेत 144 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Jun, 2024 09:53 AM

lok sabha election 2024 voting ends on 13 lok sabha seats in up

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। 6 बजे के पहले जो मतदाता बूथ पर लाइन में लगे हैं वहीं वोट डाल पाएंगे।

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। 6 बजे के पहले जो मतदाता बूथ पर लाइन में लगे हैं वहीं वोट डाल पाएंगे। आप को बता दें कि राज्य की 13 सीट पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कुल 144 उम्मीदवार की किस्त ईवीएम में कैद हो गई है।  सातवें चरण की 13 लोकसभा सीट में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) शामिल हैं, जो 11 जिलों में स्थित हैं। सातवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीट में से 11 सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर वोट डाले गए हैं। 

Lok Sabha Chunav Live Updates:-

          यूपी की 13 सीटों पर मतदान प्रतिशत आंकड़ा 

लोकसभा सीटें 9:00 11:00 1:00 3:00 5:00 6:00
1. महाराजगंज 14.44%  29.66% 42.29% 51.16%  58.66%    60.08%
2. गोरखपुर 12.99%  26.64%  37.39% 44.69%  52.53% 54.69%
3. कुशीनगर 13.50%  28.06%  40.22% 48.33%  56.04% 57.29%
4. देवरिया 13.74%  28.10%  39.44% 47.32% 54.13% 55.30%
5. बांसगांव (सुरक्षित) 10.37% 28.30%  37.74%  43.71% 50.06% 51.59%
6. घोसी 10.32% 27.67%  38.30% 44.82%  53.19% 54.87%
7. सलेमपुर 13.39%  27.94%  37. 49%  43.48%  50.21% 51.25%
8. बलिया  13.42% 27.81% 38.04% 43.54%  50.56%  51.84%
9. गाजीपुर   13.32%

  27.55%  

 38.75%  46.13%  53.53% 55.21%
10. चंदौली 14.34% 29.00%  42.17% 51.27% 58.19% 60.34%
11. वाराणसी 12.66% 26.13%  39.25% 48.38% 54.58% 56.35%
12. मिर्जापुर  14.93% 29.54%  41.55%  48.81% 55.83% 57.72%
13. राबर्ट्सगंज (सुरक्षित)  10.74%  28.09%  38.44% 47.15%  54.25% 55.92%

 

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने परिवार के साथ किया मतदान
कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने अपने बड़े बेटे अमित कुमार निषाद और पत्नी मालती देवी के साथ जंगल सालिकराम पादरी बाजार प्राथमिक विद्यालय में मतदान किया। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के कैंपियरगंज ब्लॉक क्षेत्र में उन्होंने मतदान किया। 

PunjabKesari

गाजीपुर - दिनेश लाल यादव निरहुआ ने किया मतदान

-अपने गांव तड़वा टप्पा में किया मतदान
-मुख्तार अंसारी कोई फैक्टर नहीं है 
-मुख्तार गुंडा, माफिया और हत्यारा था
-मुख्तार ने गाजीपुर का विकास रोका था

 

क़ृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने डाला वोट 
- उत्तर प्रदेश के क़ृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने परिवार सहित उच्च प्राथमिक विद्यालय पकहा गढ़ में मतदान किया। इस दरैरान उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। मंत्री ने कहा लोगा विकास के मुद्दे पर वोट दे रहे हैं। पीएम मोदी पर लोगों का विश्ववास है। उन्होंने बिना भेद भावा के सबके लिए काम किया है। देश की जानता मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री के रूप में देखना चाहती है। मुझे उम्मीद है मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे। 

PunjabKesari


 बीजेपी एजेंट रिंकू पटेल को अजय राय के समर्थकों ने धमकाया, कहा-  कांग्रेस के पक्ष में मतदान करो

वाराणसी: कपसेठी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अर्जुनपुर  के बूथ संख्या 92 पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के समर्थकों ने बीजेपी के एजेंट रिंकू पटेल को धमकाने का आरोप लगाया है। शिकायत करने पर  चुनावी प्रपत्रों को फाड़कर फेंक दिए।  धमकी देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने को कहा। एजेंट ने इसकी सूचना डायल 112 को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। सूचना पर कपसेठी थाना प्रभारी राजीव सिंह व हल्का S I आशीष कुमार मौके पर पहुंच कर ग्राम प्रधान पति व इंडिया गठबंधन के एजेंट बलराम यादव के प्रभाव में आकर घटना को ही फर्जी बता दिया।

PunjabKesari

घटना की सूचना मिलते ही जेसीपी डा एजिलरसन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जब जानकारी लिए तो अर्जुनपुर की घटना सच निकली। जेसीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर उपस्थित एसीपी को निर्देशित किया कि भीषमपुर गांव के लोगों को रोकने के लिए सीमा पर पुलिस बल तैनात करने का निर्देश देते हुए थाना प्रभारी से कड़ी नाराजगी जताई। इसके साथ एसपी से उन्होंने कहा कि उपद्रवियों की सूची तत्काल मुझे प्राप्त कराए।


बलिया- मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाता की मौत। 
-  मतदान करने गए वृद्ध की मौत हुई।
-  लाइन में लगा मतदाता अचानक गिरा।
-  पकड़ी के चकबहाउद्दीन गांव का मामला। 
- भीषण गर्मी से मौत की आंशंका। 

PunjabKesari

बलिया में दिखा मतदान का जोश

-बलिया में बुजुर्ग को गोद में ले जाकर एक बूथ पर पुलिसकर्मी ने कराया मतदान 
PunjabKesari

गाजीपुर- जम्मू कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने पैतृक गांव मोहनपुरा स्थित मतदान केन्द्र पर अपना मतदान किया!

PunjabKesari

सुप्रिया श्रीनेत ने डाला वोट 
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा वोट मोहब्बत, युवा के रोज़गार,  महिला के सामर्थ्य, किसान, मज़दूर, हाशिये पर पड़े लोगों को मुख्यधारा में लाने के नाम वोट डाला। 

PunjabKesari

सोनभद्र में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
सोनभद्र के घोरावल के भरकवाह और ओबरा विधानसभा क्षेत्र के जुगैल में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। दोनों जगह वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है।बताया जा रहा है कि बूथ संख्या 367 पर मतदाताओं ने रोड नहीं होने के कारण मतदान का बहिष्कार किया है। इस बूथ पर 1229 मतदाता है। सुबह से ही बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा है। बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है।  ग्रामीणों को समझाने में अधिकारी जुटे हैं।

PunjabKesari
 - उत्तर प्रदेश के घोसी लोक सभा के13 बूथों पर मशीन खराब होने की सूचना है।

 

 

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में वोट डालने के बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा, "आज हमने मतदान किया है। सभी लोगों को मतदान करना चाहिए। विकास करने वाली सरकार आए इसके लिए सभी को मतदान करना चाहिए। 

PunjabKesari

सिक्किम राज्यपाल ने किया मतदान
सिक्किम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने रामनगर स्थित बूथ पर मतदान किया।

 


मिर्जापुर - कई जगहों पर ईवीएम खराब

- छानबे में बूथ संख्या 175 पर ईवीएम खराब
-मझवां में बूथ संख्या 269 पर ईवीएम खराब
- छानबे में बूथ संख्या 324 पर ईवीएम मशीन खराब

मिर्ज़ापुर: समाजवादी पार्टी प्रत्यासी रमेश बिंद ने मतदान किया। पंजाब केसरी से बातचीत के दौरान कहा सत्ता पक्ष निराश हो गया है। वह कई जगहों पर कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहा है। लेकिन इस बार इंडिया गठबंधन को जनता वोट कर रही है। 

PunjabKesari

- उत्तर प्रदेश: गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने कहा, "मैंने विकसित भारत के लिए मतदान किया है। रामराज्य को बरकरार रखने के लिए वोट किया है। ये भारत कभी झुकेगा नहीं उसके लिए वोट किया है।


- गाजीपुर जिले की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है। 

PunjabKesari

 अखिलेश बोले-  नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए वोट डालने ज़रूर जाएं

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लोगों से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट आपके एक पूरे जीवन को बदलने की शक्ति रखता है। इसीलिए मतदान अवश्य करें और नये भविष्य के निर्माण से जुड़ें!

 

 


ओमप्रकाश राजभर ने डाला वोट, कहा- लोगों को PM मोदी पर विश्वास है फिर बनेगी भाजपा की सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपने परिवार संग वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में सातवें चरण का चुनाव हो रहा है। ये अंतिम चुनाव है लोगों को PM मोदी पर विश्वास है, जो काम 500 साल में नहीं हुआ उसे PM मोदी ने 10 साल में किया, भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाया... जनता से हम अपील करेंगे कि एक भी वोट न छूटे और विकास के लिए मतदान जरूर करें।  उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन की सरकार एक बार फिर बनेगी। 

PunjabKesari

- सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला वोट, कहा- 4 जून को फिर बनेगी मोदी सरकार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद कहा, "ये लोकतंत्र का त्योहार है. आज यूपी की 13 सीटों समेत 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. विभिन्न राजनीतिक दलों ने जनता के सामने अपने मुद्दे रखे. मतदाताओं ने बहुत उत्साह दिखाया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो वोट डालने आए हैं. देश भर में मिल रहे समर्थन को देखते हुए हम कह सकते हैं कि 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो युवाओं और देश के लिए काम करने वाली पार्टी सफल होगी. हमें विश्वास है कि 4 जून को मोदी फिर बनेगी सरकार."

 


- उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा देश में 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के आज 7वें व अन्तिम चरण के मतदान में भी ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प व पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील, ताकि देश में रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार बने। 



आप को बता दें कि सातवें चरण की 13 लोकसभा सीट में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) शामिल हैं, जो 11 जिलों में स्थित हैं। सातवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीट में से 11 सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!