वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सफाई अभियान में लिया हिस्सा, झाड़ू लगाकर की लोगों से अभियान में जुड़ने की अपील

Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Oct, 2023 02:09 PM

finance minister suresh khanna took

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को सार्वजनिक स्थान पर झाड़ू लगाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री ने शाहजहांपुर में राष्ट्रपिता...

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को सार्वजनिक स्थान पर झाड़ू लगाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री ने शाहजहांपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया। इस अवसर पर उन्होंने पौधा रोपण कर सार्वजनिक जगहों पर झाड़ू लगाकर लोगों से सफाई अभियान में जुड़ने की अपील की।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Gandhi Jayanti: गोरखपुर के गांधी आश्रम पहुंचे CM योगी, चरखा चलाकर बापू को किया याद; खरीदे खादी के वस्त्र

आम लोगों ने भी स्वच्छता अभियान में दिया सहयोग  
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से एक दिन पहले आज देशभर में श्स्वच्छता ही सेवाश् अभियान के तहत लखनऊ के 1090 क्षेत्र में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य सभा सांसद अशोक बाजपेई, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार व नगर आयुक्त ने एक घंटे का श्रमदान किया। इस मौके पर मोहल्ले में सभी ने सड़क पर झाड़ू लगाई। आम लोगों ने भी हिस्सा लिया और स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दिया।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- 'अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत'

वित्त मंत्री ने की लोगों से ये अपील
वित्त मंत्री ने जिला अस्पताल के औषधि वाटिका पहुंचकर मटका विधि से पौधरोपण किया इसके साथ ही पीपल घाट पहुंचकर वीआईपी ग्रुप के सदस्यों के साथ श्रमदान करते हुए लोगों से सफाई अभियान से जुड़ने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि हाथ में झाड़ू पकड़कर सार्वजनिक जगहों पर झाड़ू लगाने का मतलब यह है कि लोग अपनी झिझक छोड़े और मन लगाकर सफाई करें। इस सफाई से न केवल आस पास की गंदगी साफ रहेंगी बल्कि रोज आपका मोहल्ला भी साफ रहेगा और लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता भी आएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!