Edited By Purnima Singh,Updated: 20 Feb, 2025 12:03 PM

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपए का बजट पेश किया है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल के बजट में सरकार ने 9.8 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। बजट पेश करने के लिए वित्तमंत्री सुरेश...
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपए का बजट पेश किया है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल के बजट में सरकार ने 9.8 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। बजट पेश करने के लिए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना जब अपने आवास से निकले तो लोगों को उनका शायराना अंदाज देखने को मिला। बजट पेश करने से पहले उन्होंने कहा कि अधूरी ख्वाहिशें जीने का मजा देती हैं, सारी मांगे पूरी हो जाएंगी तो तमन्ना किसकी करोगे।
बता दें कि यह योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट है। इस बजट में साल 2022 में योगी सरकार के घोषणा पत्र को पूरा करने की झलक दिखेगी। योगी सरकार के इस बजट में मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी मिलेगी। प्रदेश में नॉलेज पार्क की तर्ज पर विज्ञान पार्क बनाया जाएगा। राजकीय पॉलिटेक्निक में स्मार्ट क्लासेज और डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। एआई को बढ़ावा देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। प्रदेश के श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए लेबर अड्डों पर कैंटीन व शौचालय बनाने का फैसला लिया गया है।