Edited By Ajay kumar,Updated: 24 Sep, 2022 07:06 PM

उत्तर प्रदेश में कानून का राज होने का दावा करने वाली योगी सरकार बुरी तरह से फेल होती नजर आ रही है। आए दिन महिलाओं, बच्चियों के साथ रेप, गैंगरेप, अपहरण और हत्या की खबरें आम सी हो गई हैं।
गोरखपुरः उत्तर प्रदेश में कानून का राज होने का दावा करने वाली योगी सरकार बुरी तरह से फेल होती नजर आ रही है। आए दिन महिलाओं, बच्चियों के साथ रेप, गैंगरेप, अपहरण और हत्या की खबरें आम सी हो गई हैं। बदमाश खुले आम लोगों को मौत के घाट उतारकर फरार हो जा रहे हैं। प्रदेश में दिन दहाड़े हो रही इन वारदातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि बदमाशों में योगी सरकार का जरा भी खौफ नहीं है।
ताजा मामला सीएम सिटी गोरखपुर से सामने आया है। यहां शुक्रवार की रात खोराबार इलाके के एक गांव में 19 वर्षीया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। किशोरी के शरीर पर गंभीर चोट लगने की वजह से उसे खोराबार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज कराने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामले की सूचना मिलते ही खोराबार पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इस मामले में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पीडि़ता के पिता की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक रेप का केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता का मेडि़कल चेकअप करायी गयी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही हैं।