Edited By Purnima Singh,Updated: 19 Mar, 2025 07:00 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नेवी अफसर पति सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुई पत्नी मुस्कान के पिता का बयान सामने आया है। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा, 'मेरी बेटी ने गलत किया है। वो जीने का हक खो चुकी है। उसे फांसी होनी चाहिए।...
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नेवी अफसर पति सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुई पत्नी मुस्कान के पिता का बयान सामने आया है। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा, 'मेरी बेटी ने गलत किया है। वो जीने का हक खो चुकी है। उसे फांसी होनी चाहिए। सौरभ हमारे बेटे जैसा था। उसकी हत्या करने वाले को सख्त से सख्त सजा मिले, यही मांग है।'
बकौल प्रमोद, मुस्कान पति सौरभ राजपूत के बारे में गोलमोल जवाब दे रही थी। जब मैंने जोर देकर पूछा तो उसने सच्चाई उगल दी। उसने बताया कि मैंने दोस्त साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मार दिया है। साहिल कह रहा था कि सौरभ हमें नशा नहीं करने देगा। मैं नशे के बिना नहीं रह सकती। इसलिए उसे रास्ते से हटा दिया। ये सुनते ही हम सन्न रह गए और उसे लेकर थाने पहुंच गए। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने आगे कहा कि वो अपनी बेटी को बहुत प्यार करते थे। उसका हमेशा साथ देते थे, लेकिन अब नहीं। वो अपने दामाद के लिए इंसाफ चाहते हैं।
मुस्कान से साहिल की बातचीत की सौरभ को थी जानकारी
वहीं, इस मामले में मुस्कान की मां कविता का कहना है कि साहिल उनकी बेटी के बचपन का दोस्त है। दोनों साथ में पढ़ते थे। हालांकि, दोनों बीच में अलग हो गए थे। फिर साल 2019 में सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत हुई और वह करीब आ गए। दोनों बातें करते थे, ये बात सौरभ को पता थी। साहिल को लेकर मुस्कान और सौरभ में विवाद भी हुआ था। सौरभ लंदन से ही मुस्कान पर नजर रखने लगा था।
जानिए पूरी कहानी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मृतक की पहचान सौरभ राजपूत (29) के रूप में हुई है और वह मर्चेंट नेवी का कर्मचारी था। उन्होंने बताया कि सौरभ 4 मार्च से लापता था। अधिकारी ने बताया कि संदेह के आधार पर पुलिस ने राजपूत की पत्नी मुस्कान (27) और उसके प्रेमी साहिल (25) को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने 4 मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने का अपराध कबूल कर लिया।
पहले शव के 15 टुकड़े किए और फिर ड्रम में रखकर भरा सीमेंट
सिंह ने बताया कि मुस्कान और उसके प्रेमी ने स्वीकार किया कि उन्होंने सौरभ के शव के 15 टुकड़े किए और ड्रम में रखकर उसे सीमेंट से सील कर दिया। अधिकारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी अपने प्रेमी साहिल के साथ छुट्टियां मनाने कहीं चली गई थी। उन्होंने बताया कि सौरभ और मुस्कान ने 2016 में प्रेम विवाह किया था।
शुरुआत एक प्रेम कहानी से हुई थी…
मेरठ की मुस्कान ने सौरभ राजपूत से प्यार किया, शादी की, लेकिन फिर उसी प्यार का गला घोंटने की साजिश भी रच डाली। 2015 में सौरभ और मुस्कान की मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हुआ और 2016 में उन्होंने शादी कर ली। फिर दोंनों को एक प्यारी सी बेटी भी हुई थी। इस वक्त दूसरी कक्षा में पढ़ रही है। मर्चेंट नेवी के अफसर होने के कारण सौरभ लंबे समय तक समुद्र में रहते थे। मुस्कान बेटी के साथ मेरठ में किराए के मकान में रहती थी। वक्त बदला और 2019 में मुस्कान के जीवन में साहिल की एंट्री हुई, जो उसी मोहल्ले में रहता था। पहले दोनों में दोस्ती हुई। फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। साहिल अब मुस्कान की जिंदगी का हिस्सा बन चुका था। साथ ही सौरभ की गैरमौजूदगी के चलते उनके घर का भी।
जन्मदिन के साथ हत्या की भी तैयारी
मुस्कान का जन्मदिन 25 फरवरी को था। वह इसे खास बनाने की तैयारी कर रही थी। साथ ही सौरभ की हत्या की भी। सौरभ लंदन से मेरठ लौटा था। 4 मार्च की रात जैसे ही सौरभ घर में सोने गया, मुस्कान ने इशारा किया और साहिल ने चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिया। सौरभ पूरी ताकत से लड़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन खुद को बचा नहीं सका और कुछ ही मिनटों में उसकी सांसें थम गईं।
घर पर लगा दिया ताला
मुस्कान ने मोहल्ले में यह अफवाह फैला दी कि वह और सौरभ हिमाचल घूमने जा रहे हैं। इसके बाद उसने घर का ताला लगा दिया ताकि किसी को शक न हो। फिर साहिल और मुस्कान ने एक प्लास्टिक का ड्रम खरीदा और सौरभ के शव के टुकड़े कर उसमें भर दिए। फिर इसमें सीमेंट डालकर उसे ठोस कब्र में बदल दिया। सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल मनाली में तीन दिन तक रहे। होटल के कमरे में वह सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालती रही, जैसे उसकी जिंदगी में सब कुछ ठीक हो। लेकिन एक कहावत है कि जुर्म अपने पीछे कोई न कोई गलती जरूर छोड़ जाता है। ऐसा ही कुछ मुस्कान के साथ भी हुआ।