UP में Triple Murder से सनसनी : किसान नेता, पुत्र और छोटे भाई को गोलियों से भूना, प्रधानी चुनाव की रंजिश में हुई वारदात

Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Apr, 2025 12:33 PM

farmer leader his son and younger brother gunned down

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार सुबह ट्र‍िपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पर हथगाम, हुसेनगंज और सुल्तानपुर घोष थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई, लेकिन ग्रामीणों ने...

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार सुबह ट्र‍िपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पर हथगाम, हुसेनगंज और सुल्तानपुर घोष थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। मौके पर एकत्र भीड़ की मांग है कि फरार हत्यारोपितों गिरफ्तारी हो, उसके बाद ही शवों को उठाने दिया जाएगा। 

तफ्सील से जानें पूरा मामला 
पूरा मामला हथगाम थानाक्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास का है। बाइक सवार किसान नेता पप्पू सिंह उम्र 50 साल, पुत्र अभय सिंह उम्र 22 साल और छोटे भाई रिंकू सिंह उम्र 40 साल की ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और साथ रहने वाले लोगों पर लगाया जा रहा है। पप्पू सिंह सुबह तहिरापुर चौराहा गए थे। वापस आते समय रास्ते में पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह का ट्रैक्टर सवार पुत्र पियूष सिंह मिल गया। दोनों के बीच रास्ते को लेकर विवाद होने लगा। तभी पप्पू सिंह ने अपने पुत्र अभय सिंह को वहां बुला लिया। जिसके बाद पीयूष ने भी अपने पूर्व प्रधान पिता आदि को बुला लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर ही पप्पू सिंह और उनके बेटे अभय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद चीख पुकार सुनकर पप्पू सिंह का छोटा भाई मौके पर पहुंच गया। तब तक पीयूष सिंह के स्वजन चार पहिया वाहन से आ धमके और उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी। फिर वह मौके से भाग निकले। बता दें कि किसान नेता पप्पू सिंह की मां रामदुलारी सिंह वर्तमान में अखरी गांव की ग्राम प्रधान हैं। 

एसपी ने सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन 
सनसनीखेज वारदात की जानकारी पर पुलिस फोर्स फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। ट्र‍िपल मर्डर पर स्वजन ने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के साथ घर ढहाने की भी मांग की। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने ग्रामीणों और स्वजन को आश्वासन दिया कि मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस को स्वजन ने अभी तक तहरीर नहीं दी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!