Edited By Pooja Gill,Updated: 07 Apr, 2025 01:31 PM

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक मोंटी बजरंगी की गला काटकर हत्या कर दी गई। घर में ही उसका गला रेतकर...
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक मोंटी बजरंगी की गला काटकर हत्या कर दी गई। घर में ही उसका गला रेतकर मौत के मौत के घाट उतारा गया और उसका शव चारपाई पर पड़ा हुआ मिला। वहीं, उसका सौतेला पिता और उसकी मां भी पास में ही बेहोश पड़े मिले। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
चारपाई पर पड़ा था शव
जानकारी के मुताबिक, किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गोबिंदपुर निवासी मोंटी बजरंगी (25) बजरंग दल के गौसेवा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक है। गांव में ही रहने वाला एक व्यक्ति उसके घर गाय का दूध निकालने आता है। आज सुबह भी जब वो आया तो घर का दरबाजा बंद था, कुछ देर तक उसने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई नहीं आया। इसके बाद उसने पड़ोसी को बुलाया और किसी तरह अंदर घुस गया। अंदर जाते ही नाजारा देख उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि बरामदे में मोंटी बजरंगी का लहूलुहान शव चारपाई पर पड़ा था। उसका गला रेतकर हत्या की गई थी। वहीं उसका सौतेला पिता बलराम सिंह उर्फ बल्ले व मां विनोद देवी बेहोश पड़े थे, जबकि सौतेला भाई मोंटू सही सलामत था।
'शव को घर में ही दबाने का प्लान था'
पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची। बेहोश माता-पिता को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मोंटी को घर में ही दबाने का प्लान था। शव के पास वाले कमरे में ही पांच फीट गहरा गड्ढ़ा खोदा था। वहीं, हिंदु संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी आकर हंगामा किया और स्वजन पर ही हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतक के सौतेले भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या का खुलासा करने में जुट गई है।