किसे पता था ट्रक के मिरर में छुपी है मौत? 4 साल के बच्चे की एक झटके में थमीं सांसें, मासूम की मौत में कौन है कसूरवार?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Apr, 2025 07:01 AM

a broken glass pierced a 4 year old child s neck causing his death

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक के केबिन में अपने पिता की गोद में बैठे 4 साल के बच्चे की गर्दन में ट्रक का ‘साइड व्यू मिरर' का टुकड़ा टूट कर घुस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने...

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक के केबिन में अपने पिता की गोद में बैठे 4 साल के बच्चे की गर्दन में ट्रक का ‘साइड व्यू मिरर' का टुकड़ा टूट कर घुस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

जानिए, क्या कहना है एसएचओ अश्विनी कुमार का?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जैंत थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अश्विनी कुमार ने बताया कि शनिवार को राजमार्ग पर चौमुहां कस्बे के समीप से एक ट्रक दिल्ली की ओर से आगरा की तरफ जा रहा था तथा उसमें आगरा के बाह थाना क्षेत्र के गांव जरार का निवासी राकेश अपने 4 वर्षीय पुत्र प्रिंस को गोद में लेकर केबिन में बैठा हुआ था। वह राजस्थान के भिवाड़ी से अपने गांव लौट रहा था।

ट्रक में लगे ‘साइड व्यू मिरर' का कांच टूटकर 4 वर्षीय बच्चे की गर्दन में घुसा, मौत
एसएचओ ने बताया कि जब ट्रक आझई गांव के निकट से गुजर रहा था, तभी ट्रक चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया तथा उसी वक्त दूसरे ट्रक से रगड़ लगने पर उस ट्रक का ‘साइड व्यू मिरर' का कांच टूटकर केबिन में बैठे बच्चे की गर्दन में घुस गया जिससे अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर बच्चे का शव उसके पिता को सौंप दिया। इस मामले में देर शाम तक कोई तहरीर ना मिलने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

111/10

15.3

Kolkata Knight Riders

77/7

12.0

Kolkata Knight Riders need 35 runs to win from 8.0 overs

RR 7.25
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!