Edited By Ramkesh,Updated: 13 Sep, 2023 01:14 PM

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के कई ठिकानों पर आयकर की छापेमारी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के कई ठिकानों पर आयकर की छापेमारी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे। यह ट्वीट अखिलेश ने तब किया जब आजम खां के लगभग 30 से अधिक ठिकानों पर आयकर की छापेमारी कर रही है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ परिसरों की तलाशी ले रही है। आयकर विभाग की जांच आजम और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ न्यासों से संबंधित है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आजम खान पर छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है। जिस समय आयकर विभाग ने छापा मारा, उस समय सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर थे। बता दें भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आदेश पर आयकर विभाग की टीम सपा आजम खान के आवास पर सुबह से ही यह छापेमारी की करवाई कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, सपा विधायक और आज़म खान के करीबी माने जाने वाले नसीर खान के घर पर भी आयकर विभाग का छापा जारी है। बता दें कि नसीर खान चमरौआ से सपा विधायक और आजम खान के जौहर ट्रस्ट में पदाधिकारी हैं।
ये भी पढ़ें:-सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Ballia News: सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक' और ‘एक्स' पर समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शिव नारायण वैस ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स' और ‘फेसबुक' पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मनियर थाना क्षेत्र के दक्षिण पटखौली गांव के निवासी रामधनी राजभर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।