Loksabha Chunav 2024: देवीपाटन मंडल में मतदान के चलते नेपाल सीमा अगले 72 घंटों के लिए सील

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 May, 2024 01:31 AM

due to voting in devipatan division nepal border sealed for next 72 hours

उत्तर प्रदेश में देवीपाटन मण्डल के श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों को मिलाकर श्रावस्ती लोकसभा सीट पर शनिवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर दोनों जिलों से सटी नेपाल सीमा को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है।

Balrampur News: उत्तर प्रदेश में देवीपाटन मण्डल के श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों को मिलाकर श्रावस्ती लोकसभा सीट पर शनिवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर दोनों जिलों से सटी नेपाल सीमा को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शुक्रवार को बताया कि श्रावस्ती संसदीय सीट और गैसड़ी विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले के बढ़नी, जरवा और कोयलाबास बार्डर के साथ श्रावस्ती जिले की नेपाल सीमाओं को अगले 72 घन्टों के लिए सील कर दिया गया है। सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों और नागरिक पुलिस की संयुक्त टुकड़ियां निरन्तर गस्त कर सीमापार से होने वाली गतिविधियों पर पैनी निगाह रखे हुये हैं।

बता दें कि छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 15 जनपदों - सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्तकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 292-गैंसड़ी जनपद बलरामपुर में अवस्थित हैं। इन 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर क्रमशः जिलाधिकारी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, जिलाधिकारी, अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्तकबीरनगर, मुख्य विकास अधिकारी, आजमगढ़, जिलाधिकारी, आजमगढ, जौनपुर, मुख्य विकास अधिकारी, जौनपुर व जिलाधिकारी, भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी के रिटर्निंग आफिसर उप जिला अधिकारी तुलसीपुर अधिसूचित हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!