Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Aug, 2023 09:28 AM

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र में कथित रूप से आर्थिक तंगी के कारण एक दंपति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के जमालपुर निवासी रमेश गौतम (32) पत्नी मोनिका गौतम (30) और तीन...
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र में कथित रूप से आर्थिक तंगी के कारण एक दंपति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के जमालपुर निवासी रमेश गौतम (32) पत्नी मोनिका गौतम (30) और तीन साल की बच्ची अनन्या व एक साल की बेटी प्रियांशी के साथ रहता था। रमेश मकान की शटरिंग का काम करता था। सोमवार की रात रमेश खाना खाने के बाद पत्नी मोनिका व बच्चियों के साथ कमरे में सोने चला गया। रात में बच्चियों के सो जाने पर किसी समय पति-पत्नी दोनों ने कमरे में फांसी लगा ली।
आर्थिक तंगी से दंपति ने फांसी लगाकर दी जान
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह लगभग साढ़े 10 बजे बड़ी बच्ची उठी तो रोने लगी। दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद किसी तरह बच्ची दरवाजा खोलकर बाहर निकली और जोर-जोर से रोने लगी। इस दौरान रमेश की बहन जो मां के साथ छोटे भी सुरेश के साथ रहती है। बच्ची के पास गई। उसने देखा कि भाई रमेश व भाभी मोनिका दोनों फांसी से लटके थे। वह रोते हुए कमरे से बाहर निकली तो आसपास के लोगों को जानकारी हुई। दोनों भाइयों का परिवार मौके पर पहुंचा और देखने के बाद पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जा रहा है कि लगभग 11 बजे पहुंची जलालपुर पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस व आसपास के लोगों का कहना है कि रमेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। लगता है आर्थिक तंगी से तंग आकर उसने पत्नी के साथ फांसी लगाकर जान दे दी, हलांकि पुलिस के अधिकारी पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की घटना मान रहे हैं। परिवारिक कलह के पीछे आर्थिक तंगी को भी जिम्मेदार माना जा रहा है।