जंगल में घूमने के शौकीन लोग हो जाए तैयार, आज से खुल गया है 'दुधवा नेशनल पार्क'

Edited By Deepika Rajput,Updated: 15 Nov, 2018 05:28 PM

dudhwa national park opened for tourists

देश-विदेश में वन्य जीवन के लिए मशहूर 'दुधवा नेशनल पार्क' गुरूवार से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) और एफडी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर पर्यटन सत्र की शुरुआत की।

लखीमपुर खीरीः देश-विदेश में वन्य जीवन के लिए मशहूर 'दुधवा नेशनल पार्क' गुरूवार से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) और एफडी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर पर्यटन सत्र की शुरुआत की। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित यह पार्क न सिर्फ वन्य जीवों बल्कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी काफी मशहूर है। 

PunjabKesariबता दें कि, यह पार्क लखीमपुर खीरी जिले से बहराइच तक फैला हुआ है। इसमें दुधवा नेशनल पार्क, किशनपुर सैंक्चुअरी और कतरनिया घाट सैंक्चुअरी का क्षेत्र शामिल है। दुधवा नेशनल पार्क के बाहर भी काफी देखने लायक चीजें हैं। यहां एक मंडूक यानी मेंढक का मंदिर है, जिसे ओयल के राजाओं ने बनवाया था। इस मंदिर का बेस एक मेंढक की शेप में बना हुआ है। करीब 200 साल पुराना यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। 

PunjabKesariयह पार्क और अभयारण्य पर्यटकों के लिए 15 नवंबर से, मानसून से पहले 15 जून तक खुले रहते हैं। हर साल देश और विदेश से हजारों की संख्या पर्यटक दुधवा की सौंदर्यता के गवाह बनने आते हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक पर्यटक आने की उम्मीद है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!