UP के इस जिले में लगता है गधों का मेला, शाहरुख और सलमान की लगती है लाखों में बोली

Edited By Harman Kaur,Updated: 13 Nov, 2023 05:00 PM

donkey fair is held in this district of up

Chitrakoot Mela: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में दीपावली से अगले ही दिन मंदाकनी नदी के किनारे एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले की खासियत यह है कि इसमें सलमान,....

Chitrakoot Mela: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में दीपावली से अगले ही दिन मंदाकनी नदी के किनारे एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले की खासियत यह है कि इसमें सलमान, शाहरुख, रणवीर और ऋतिक भी शामिल होते हैं। इसी कारण यह मेला हर साल चर्चा में रहता है और इसमें शामिल होने के लिए लोग पूरे देश से दूर-दूर से आते हैं।

PunjabKesari

औरंगजेब के समय से लगता आ रहा है ये गधा मेला
बता दें कि चित्रकूट में लगने वाले इस मेले की परंपरा मुगल काल से चली आ रही है। इस मेले में मुख्य रूप से गधों की बिक्री और खरीदारी की जाती है, जिनके नाम बेहद खास होते हैं। हर साल लगने वाले इस गधे मेले में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार के पशु व्यापारी शामिल होते हैं। जानवरों की बिक्री करने वाले दिलशाद ने बताया कि वह पिछले 15 साल इस मेले में जानवरों को बेचते आ रहे है। उन्होंने कहा कि यह गधा मेला 300 साल पुराना है और औरंगजेब के समय से लगता है। इस बार दिलशाद मेले में 7 पशुओं को लेकर आए हैं। इनमें सबसे महंगा गधा सलमान है, जिसकी कीमत 1.5 लाख है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- गार्ड ने लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, बेटा बोला- मां के चरित्र पर करते थे शक
- दीपावली की रात मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, युवक की दर्दनाक मौत


क्यों बॉलीवुड कलाकारों के नाम पर रखे जाते हैं गधों के नाम?
मेले में आने वाले व्यापारियों का कहना है कि बॉलीवुड कलाकारों का नाम देने से गधों की बिक्री बढ़ जाती है। एक व्यापारी ने बताया कि अच्छी नस्ल और बढ़िया कद-काठी वाले खच्चर का नाम सलमान रखा गया है। ज्यादा भार ढोने वाले गधों को ऋतिक और रणबीर का नाम दिया जाता है। फुर्तीले खच्चरों को शाहरुख के नाम से बुलाया जाता है। सलमान की कीमत 2 लाख रुपए, शाहरुख की  90 हजार रुपए, ऋतिक की 70  हजार रुपए, रणबीर की 40 हजार रुपए और राजकुमार 30 हजार रुपए रखी गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!